Rajasthan

Jaipur-I

CC/521/2012

SAKEEL KHAN - Complainant(s)

Versus

VISHAL MEGA MART - Opp.Party(s)

AKBAR

13 Aug 2014

ORDER

Heading1
Heading2
 
Complaint Case No. CC/521/2012
 
1. SAKEEL KHAN
31, SAYAD COLONY, CHAR DARWAJA, JAIPUR
...........Complainant(s)
Versus
1. VISHAL MEGA MART
SUN & MOON MALL, NEAR S.K. SONI HOSPITAL, SIKAR ROAD JAIPUR
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. JUSTICE R.K.Mathur PRESIDENT
 HON'BLE MRS. Seema sharma MEMBER
 HON'BLE MR. O.P. Rajoriya MEMBER
 
For the Complainant:
AKBAR
 
For the Opp. Party:
MANISH GAGRANI
 
ORDER

परिवाद सॅंख्या  521/2012

            शकील खान बनाम विशाल मेगा मार्ट व अन्य

दिनांक: 12.01.2015

वकुलाय उपस्थित ।
परिवादी ने यह परिवाद इस आशय का प्रस्तुत किया है कि उसने दिनांक 27.08.2011 को विपक्षी सॅंख्या 1 के यहां से नित्यापयोगी सामान 876.50 रूपए में क्रय किया था जिसके भुगतान के पेटे 1000/- रूपए अदा किए जिस पर विपक्षी ने 876.50 रूपए प्राप्त करने के बजाय 877/- रूपए वसूल किए और 123/- रूपए वापिस लौटाए । इस प्रकार  विपक्षी सॅंख्या 1 ने परिवादी से 50 पैसे अधिक वसूल कर लिए और इस प्रकार अनुचित व्यापार प्रथा अपनाते हुए सेवादेाष कारित किया।
विपक्षी सॅंख्या 1 व 2 की ओर से कोई उपस्थित नहीं आया है ना ही जवाब प्रस्तुत किया गया है ।
विपक्षी सॅंख्या 3 की ओर से प्रारम्भिक आपत्तियां उठाते हुए मुख्य रूप से यह कहा गया कि दिनांक 27.08.2011 को परिवादी द्वारा सामान लेने पर जो बिल 876.50 पैसे का बना था उसकी एवज में परिवादी से 50 पैसे अधिक नहीं लिए गए हैं अपितु बिल राउण्ड आॅफ होकर 877/- रूपए का बना तब ड्यूटी पर मौजूद हैड केशियर व केशियर जो बिल बनाते हैं दोनों ने परिवादी को 50 पैसे छुट्टे न होने व राउण्ड आॅफ बिल बनने के कारण एक टाॅफी 50 पैसे की दी थी जिस कारण 877/- रूपए का बिल पूर्ण रूपेण वाजिब है अत: परिवाद पत्र निरस्त किए जाने योग्य है ।
मंच द्वारा परिवादी व विपक्षी सॅंख्या 3 के अधिवक्ता को सुना गया एवं पत्रावली का अवलोकन किया ।
विपक्षी सॅंख्या 1 विशाल मेगा मार्ट ने परिवादी से 50 पैसे अधिक लिए हैं । बनततमदबल में 50 पैसे (अठन्नी) का चलन अभी भी प्रचलन में है । परिवादी से 50 पैसे अधिक लेना सेवादोष की श्रेणी में आता है । अत: विपक्षी सॅंख्या 1 परिवादी को मानसिक संताप की राशि 1000/- रूपए अक्षरे एक हजार रूपए एवं परिवाद व्यय 1500/- रू अक्षरे एक हजार पाॅंच सौ रूपए एक माह की अवधि में अदा करे ।

 


    ( ओ.पी.राजौरिया )      (श्रीमती सीमा शर्मा)    (कैलाश चन्द्र शर्मा)
             सदस्य                सदस्य            अध्यक्ष      

 

 

 

 
 
[HON'BLE MR. JUSTICE R.K.Mathur]
PRESIDENT
 
[HON'BLE MRS. Seema sharma]
MEMBER
 
[HON'BLE MR. O.P. Rajoriya]
MEMBER

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.