(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2507/2001
श्री बिन्द्रा प्रसाद कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, बिन्द्रापुरम, फैजाबाद रोड बाराबंकी, द्वारा मैनेजर।
अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम्
विंध्याचल सिंह पुत्र देवकली, निवासी ग्राम पानापुर, पोस्ट टिकैतनगर, तहसील सिरौली, गौसपुर, बाराबंकी।
प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री नन्द कुमार, विद्वान
अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 09.09.2022
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
1. परिवाद संख्या-197/1999, विंध्याचल सिंह बनाम श्री बिन्द्रा कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 में विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग, बाराबंकी द्वारा पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 27.08.2001 के विरूद्ध प्रस्तुत की गई अपील में आधार यह लिया गया है कि अपीलार्थी को कभी भी परिवाद के लम्बन की सूचना प्राप्त नहीं हुई, इसलिए वह अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके।
2. निर्णय/आदेश के अवलोकन से ज्ञात होता है कि अपीलार्थी पर नोटिस की तामील होने के संबंध में कोई निष्कर्ष नहीं दिया गया है, इसलिए अपीलार्थी को सुनवाई का अवसर दिया जाना आवश्यक है। अत: यह प्रकरण प्रतिप्रेषित किए जाने और अपील तदनुसार स्वीकार होने योग्य है।
-2-
आदेश
3. प्रस्तुत अपील स्वीकार की जाती है। विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 27.08.2001 अपास्त करते हुए प्रकरण विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग को इस निर्देश के साथ प्रतिप्रेषित किया जाता है कि वह अपीलार्थी को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करते हुए 03 माह की अवधि के अन्दर गुणदोष के आधार पर निर्णीत करना सुनिश्चित करें। पक्षकार दिनांक 20.10.2022 को विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष उपस्थित हों। अपीलार्थी द्वारा इस दिन अपना समस्त लिखित कथन मय साक्ष्य शपथ पत्र समर्थन सहित प्रस्तुत किया जाए। अपीलार्थी को विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष लिखित कथन तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कोई अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा।
उभय पक्ष अपना-अपना व्यय भार स्वंय वहन करेंगें।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(विकास सक्सेना) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0,
कोर्ट-3