राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-2449/2002
प्रजापालन वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर, गंगा प्रसाद शीत गृह,
‘रिसीवर’ शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स मिल्स प्रा0लि0
निवासी अरूणानगर एटा। ...........अपीलार्थी@विपक्षी
बनाम्
विद्याराम पुत्र शिवदयाल निवासी गोपालपुर, परगना जिला
एटा एवं 2 अन्य .......प्रत्यर्थीगण/परिवादी
समक्ष:-
1. मा0 श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. मा0 श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री अरूण टंडन, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 27.01.2021
मा0 श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
परिवाद संख्या 28/1998 में पारित आदेश के अनुपालन में निर्णीत ऋणी के विरूद्ध निष्पादन वाद 21/01 प्रस्तुत किया गया। इस निष्पादन वाद में शाक्य कोल्ड स्टोरेज को नोटिस जारी किया गया, परन्तु नोटिस में यह उल्लेख कर दिया गया कि यह नोटिस द्वारा गंगा प्रसाद शीत गृह प्रा0लि0 जारी हो। यही कारण है कि गंगा प्रसाद शीत गृह की ओर से इस आदेश को निरस्त करने के लिए अपील प्रस्तुत की गई है। निर्णय के अवलोकन से ज्ञात होता है कि परिवादी विद्याराम द्वारा किया गया परिवाद शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स लि0 के विरूद्ध स्वीकार किया गया है। मै0 गंगा प्रसाद शीत गृह प्रा0लि0 एक स्वतंत्र इकाई है, अत: इस इकाई के माध्यम से निष्पादन कार्यवाही करने का कोई वैधानिक औचित्य नहीं है, अत: अपील इस सीमा तक स्वीकार किए जाने योग्य है कि निष्पादन कार्यवाही केवल शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स गंजडुण्डवारा जिला एटा के
-2-
विरूद्ध ही की जाए, अपीलार्थी के स्वामित्व वाले शीत गृह गंगा प्रसाद के माध्यम से या के विरूद्ध नहीं। तदनुसार अपील स्वीकार होने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील स्वीकार की जाती है। जिला उपभोक्ता मंच एटा को निर्देशित किया जाता है कि निष्पादन वाद संख्या 21/01 में निष्पादन कार्यवाही केवल शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स मिल्स प्रा0लि0 गंजडुण्डवारा के विरूद्ध की जाए और यदि विधि के अंतर्गत यह ज्ञातव्य हो तो रिसीवर को इस संबंध में निर्देश जारी किया जा सकता है तब आदेश में लिखा जाए- ‘’ विरूद्ध शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स प्रा0लि0 द्वारा रिसीवर शाक्य कोल्ड स्टोरेज एण्ड सन्स प्रा0लि0।‘’
उभय पक्ष अपना-अपना अपील-व्यय भार स्वंय वहन करेंगे।
इस निर्णय की प्रमाणित प्रतिलिपि पक्षकारों को नियमानुसार उपलब्ध करा दी जाए।
(विकास सक्सेना) (सुशील कुमार) सदस्य सदस्य
राकेश, पी0ए0-2
कोर्ट-2