Uttar Pradesh

Bareilly-I

EA/37/2004

PURAN LAL - Complainant(s)

Versus

UTTAR PRADESH AGRICULTURE TECH. LTD. - Opp.Party(s)

SANJAY VIRESH

06 Jul 2015

ORDER

DISTRICT CONSUMER FORUM-1
BAREILLY (UTTAR PRADESH)
 
Execution Application No. EA/37/2004
In
CC/62/2002
 
1. PURAN LAL
S/O RAMCHANDRA VILL. MUDIYA CHAUDHRI POST OFFICE JYOTI NAGAR NAWABGANJ BAREILLY
...........Appellant(s)
Versus
1. UTTAR PRADESH AGRICULTURE TECH. LTD.
147-A GANDHI NAGAR BAREILLY
...........Respondent(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. Muhammad Adil PRESIDENT
 HON'BLE MS. Seema Sharma MEMBER
 
For the Appellant:
For the Respondent:
ORDER

पत्रावली पेस हुई । पुकार पर उभयफक्षो के पैरोकार अपने–अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित फोरम आये ।

ङिक्रीदार ने यह इजराय आवेदन फोरम के आदेश दिनांकित 26.08.04 सहपठित माननीय राज्य आयोग के अपील सं0 ए-2055/2004 में पारित आदेश दिनांकित 06.03.13 के अनुपालन हेतु प्रस्तुत किया है।

अभिलेख के अबलोकन से विदित होता है कि विपक्षी ने माननीय राज्य आयोग के समक्ष अपील दायर करने पर उनको यह निर्देश किया गया कि वह अंकन 15,000/- रुपये फोरम में जमा करे , जिसको फोरम के एफ.ङी.आर. के रुप में सुरक्षित रखा जाये । माननीय राज्य आयोग के आदेश के अनुपालन में विपक्षी/मदयून के अंकन 15,000/- रुपये दिनांक 17.11.04 को जमा किये थे , जिसको आधार पर एफ. ङी. आर. बनवायी गयी । माननीय राज्य आयोग के प्रश्नगत अपील को खारिज करने के कारण एफ.ङी.आर. की धनराशि अंकन 33,674/- रुपये का नकदीकरण करा के फोरम के खाते में जमा करायी जा चुकी है । इसके अतिरिक्त विपक्षी/मदयून के दिनांक 22.06.15 को अंकन 15,000/- रुपये फोरम के खाते में जमा किया थे । इस प्रकार विपक्षी ने प्रश्नगत ङिक्री के अनुपालन में अंकन 48,674/- रुपये जमा किये जा चुके है।

  उभयपक्षो ने समझौतानामा का0स0 23 प्रस्तुत करके इस इजराय आवेदन को समझौतानामा की शर्तो के अधीन निर्णीत करने की प्रार्थना की है। चूकिं पक्षकारान के मध्य आपस में समझौता हो गया है । इसलिए प्रस्तुत इजराय समझौतानामा का0सं0 23 की शर्तो के अधीन निर्णीत करते हुए पूर्ण संतुष्टि में खारिज किया जाता है । समझौतानामा का0सं0 23 इस आदेश का अंग रहेगा ।  

 
 
[HON'BLE MR. Muhammad Adil]
PRESIDENT
 
[HON'BLE MS. Seema Sharma]
MEMBER

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.