राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-836/2015
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता फोरम, ललितपुर द्वारा परिवाद संख्या 100/2012 में पारित आदेश दिनांक 23.11.2013 के विरूद्ध)
1. श्रीमती परवेशरानी पत्नी सुभाष आनन्द
2. सुभाष आनन्द पुत्र श्री फकीरचन्द आनन्द
निवासी 85 नदीपुरा, ललितपुर पर0तह0 व जिला ललितपुर
....................अपीलार्थीगण/परिवादीगण
बनाम
1. वरिष्ठ मन्डल प्रबन्धक वाणिज्यिक उत्तर मध्य रेलवे झांसी जिला झांसी
2. स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन ललितपुर जिला ललितपुर
................प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अख्तर हुसैन खान, अध्यक्ष।
2. माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 04-10-2016
माननीय न्यायमूर्ति श्री अख्तर हुसैन खान, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अपील कार्यालय आख्या के अनुसार त्रुटिपूर्ण है। त्रुटि निवारण हेतु कई अवसर अपीलार्थी को दिया गया, परन्तु त्रुटि निवारण नहीं किया गया। अपीलार्थी को पत्र दिनांक 06.05.2015 के माध्यम से भी त्रुटि निवारण हेतु लिखा गया, परन्तु अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ और न ही त्रुटि निवारण किया गया। आज भी अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अत: अपील त्रुटिपूर्ण होने के कारण अस्वीकार की जाती है।
(न्यायमूर्ति अख्तर हुसैन खान) (बाल कुमारी)
अध्यक्ष सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1