राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-972/2014
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता फोरम-द्वितीय, बरेली द्वारा परिवाद संख्या 77/2008 में पारित आदेश दिनांक 02.04.2014 के विरूद्ध)
Birendra Singh S/o Late Sardar Man Singh r/o 386, Subhash Nagar, Bareilly. ....................अपीलार्थी/परिवादी
बनाम
1. U.P. Power Corporation Ltd. B-17, J Road, Sector-C,
Mahanagar Lucknow through Chairman.
2. Madhyanchal Vidhut Vitran Nigam Ltd., Katjoo Marg,
Opposite Circuit house, Bareilly through Chief Engineer.
3. Madhyanchal Vidhut Vitran Nigam Ltd., Khand-I, Bareilly,
through its Executive Engineer.
................प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री जुगुल किशोर, सदस्य।
3. माननीय श्री महेश चन्द्र, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री विनीत सहाय बिसारिया,
विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 18.11.2015
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री विनीत सहाय बिसारिया उपस्थित हैं और उन्होंने प्रस्तुत अपील पर कोई बल नहीं दिया है। अत: बल न दिये जाने के कारण यह अपील निरस्त की जाती है।
(न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह) (जुगुल किशोर) (महेश चन्द्र)
अध्यक्ष सदस्य सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1