C/209/2013
Sri Vivekanand Nandi and others V/s Unitech Limited
16-11-2022
ORDER
The case is called.
The instant complaint is pending since last about ten years. On the previous date i.e. on 15-09-2022 following order has been passed:-
दिनांक-15.09.2022
वाद पुकारा गया। परिवादी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री अभिनव माथुर उपस्थित हुए। प्रस्तुत परिवाद विगत 09 वर्ष से लम्बित चल रहा है। पूर्व में अनेकों तिथियों पर वाद सूचीबद्ध हुआ परन्तु विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता अथवा उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित थे, तदनुसार दिनांक 16-11-2021 को निम्न आदेश पारित किया गया:-
दिनांक :16-11-2021
परिवादी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री अभिनव माथुर उपस्थित है जिनके द्वारा इस न्यायालय द्वारा पारित पूर्व आदेश दिनांक 03-08-2021 की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया गया जो निम्नवत है:-
‘’दिनांक03-08-2021
विपक्षी द्वारा आज दिनांक तक अपना लिखित कथन प्रस्तुत नहीं किया गया। अंतिम रूप से 03 सप्ताह का समय प्रदान किया जाता है अन्यथा की स्थिति में विपक्षी के विरूद्ध अगली तिथि पर हर्जाना लगाया जायेगा।
प्रस्तुत परिवाद को पुन: दिनांक 02-09-2021 को सूचीबद्ध किया जावे।‘’
विपक्षी की ओर से न तो अधिकृत प्रतिनिधि न ही विद्धान अधिवक्ता उपस्थित है अतएव विपक्षी के विरूद्ध आदेश दिनांक 03-08-2021 के अनुपालन में हर्जाना रू0 25000/- लगाया जाता है जिसके संबंध में कार्यालय वसूली प्रमाण पत्र दो सप्ताह में जारी करें।
प्रस्तुत वाद को पुन: सुनवाई हेतु दिनांक 24-01-2022 को सूचीबद्ध किया जावे।
उक्त आदेश के अनुपालन में पत्र जिलाधिकारी, गुड़ग्राम तहसीलदार को रिकवरी हेतु सूचनार्थ प्रेषित किया जाना उल्लिखित पाया गया। तदनुसार विपक्षी द्वारा आज अपना पक्ष प्रस्तुत किया जाना था साथ ही हर्जाना की धनराशि भी जमा किया जाना था जो जमा नहीं की गयी। अतएव अंतिम रूप से परिवाद को सुनवाई हेतु दिनांक 16-11-2022 को प्रथम 10 वादों में संबंधित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जावे तथा अगली निश्चित तिथि की सूचना अनुस्मारक एक सप्ताह में कार्याल द्वारा भेजी जाए।
Today no one is present on behalf of either of the parties.
In view of the aforesaid, the complaint is dismissed for want of prosecution. Interm order, if any, is vacated.
Let copy of this order be made available to the parties as per rules.
The Stenographer is requested to upload this order on the website of this Commission at the earliest.
( Justice Ashok Kumar )
President
Pnt
Court-1