Muneshwar Singh filed a consumer case on 07 Jun 2023 against U.P. Awas Vikas Parishad etc. in the Barabanki Consumer Court. The case no is EA/11/2015 and the judgment uploaded on 08 Jun 2023.
Uttar Pradesh
Barabanki
EA/11/2015
Muneshwar Singh - Complainant(s)
Versus
U.P. Awas Vikas Parishad etc. - Opp.Party(s)
07 Jun 2023
ORDER
पुकारा गया। कोई उपस्थित नहीं है।
पत्रावली के अवलोकन से विदित है कि परिवाद संख्या 58/1993 मुनेश्वर सिंह बनाम उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ एवं अन्य में पारित निर्णय दिनांकित 31.10.2014 के विरूद्व माननीय राज्य आयोग में उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद लखनऊ द्वारा संस्थित अपील संख्या-2500/2014 में माननीय राज्य आयोग द्वारा पारित निर्णय दिनांकित 19.02.2017 से अपील स्वीकार करते हुये जिला आयोग के निर्णय/आदेश दिनांकित 31.10.2014 को निरस्त कर दिया है। अपील अंतिम रूप से निर्णीत हो जाने के कारण वर्तमान निष्पादन वाद में अब कोई अपीलीय न्यायालय का स्टे नहीं है। जिला आयोग का निर्णय अपीलीय न्यायालय द्वारा समाप्त किया जा चुका है। अतः वर्तमान निष्पादन वाद अब चलने योग्य नहीं है।
आदेश
माननीय राज्य आयोग के अपील संख्या-2500/2014 में पारित निर्णय दिनांकित 19.07.2017 के प्रभाव से वर्तमान निष्पादन वाद की कार्यवाही समाप्त की जाती है। पत्रावली नियमानुसार दाखिल दफ्तर हो।
सदस्य सदस्य अध्यक्ष
Consumer Court Lawyer
Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.