(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-704/2009
Sri Ram Awathar Mitra S/O Sri Madari Lal
Versus
Uttar Pradesh Power Corporation through Executive Engineer Vidhyut
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 28-10-2024
पुकार की गयी।
अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित हैं। प्रत्यर्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री दीपक मेहरोत्रा के सहयोगी अधिवक्ता श्री प्रवीन श्रीवास्तव उपस्थित हैं। अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि उभय पक्ष के मध्य समझौता/सहमति हो चुकी है। अत: अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता द्वारा अपील पर कोई बल नहीं दिया गया।
अपीलार्थी द्वारा बल न दिये जाने के कारण अपील खारिज की जाती है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2