मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
परिवाद संख्या-73/2011
मैसर्स पंकज स्टील वर्क्स, वन विभाग गली, सादाबाद, द्वारा प्रोपराइटर श्रीमती सुनीता शास्त्री।
परिवादी
बनाम्
1. सिण्डीकेट बैंक, सादाबाद ब्रांच, जिला महामाया नगर, यू0पी0।
2. CGTMSE फस्ट फ्लोर, एसएमई डेवलेपमेंट सेण्टर सी-II, जी ब्लाक, बांद्रा (ईस्ट) मुम्बई।
विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय श्री जितेन्द्र नाथ सिन्हा, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्री संजय कुमार, सदस्य।
परिवादी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
विपक्षीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 05.01.2017
माननीय श्री संजय कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
प्रकरण पुकारा गया। उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। पत्रावली के परिशीलन से यह प्रकट होता है कि वर्तमान प्रकरण में परिवादी काफी अरसे से अनुपस्थित चल रहा है और पैरवी हेतु स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी उनकी ओर से पैरवी नहीं की जा रही है। आज भी परिवादी अनुपस्थित है। इससे प्रतीत होता है कि परिवादी को वर्तमान परिवाद में कोई दिलचस्पी नहीं है, अत: प्रस्तुत परिवाद, परिवादी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में निरस्त किये जाने योग्य है।
आदेश
परिवाद, परिवादी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में निरस्त किया जाता है।
(जितेन्द्र नाथ सिन्हा) (संजय कुमार)
पीठासीन सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0, कोर्ट-2