(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-974/2011
Executive Engineer, Electricity Distribution Division II U.P. Power Corporation Ltd.
Versus
Smt. Suman Lata W/O Sri Devendra Kumar
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 23-09-2024
पुकार की गयी।
उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
आदेश दिनांक 08.08.2024 के अवलोकन से विदित होता है कि अपीलार्थी को आदेशित किया गया था कि प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने हेतु पैरवी 15 दिन के अंदर करें, 15 दिन के अंदर पैरवी न करने पर अपील अदम पैरवी में खारिज मानी जायेगी, परंतु अपीलार्थी द्वारा पैरवी आज की तिथि तक सुनिश्चित नहीं की गयी। यह अपील वर्ष 2011 से सुनवाई हेतु लम्बित है। अत: इस अपील को अदम पैरवी मे खारिज करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।
अत: प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में खारिज की जाती है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2