अपील संख्या- 935/2015
पी0एन0बी0 हाउसिंग फाइनेन्स लि0 बनाम सुबीर सरकार
दिनांक 23.10.2017
अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता उपस्थित आए। प्रत्यर्थी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित आए। अपीलार्थी की ओर से प्रार्थना-पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया गया है कि उभयपक्ष के बीच सुलह हो चुकी है और आवश्यक धनराशि अपीलार्थी पी.एन.बी. हाउसिंग फांइनेन्स लि0 में प्रत्यर्थी द्वारा जमा की जा चुकी है। अत: अब पक्षकारों के बीच कोई विवाद शेष नहीं है। अत: अपील में उचित आदेश पारित किया जाए।
अपीलार्थी की ओर से प्रार्थना-पत्र के समर्थन में श्री कृष्ण कुमार गुप्ता सन् आफ श्री एन0आर0 गुप्ता ऑथराइजड आफीसर पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेन्स लि0 का शपथ-पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसका संलग्नक 3 अपीलार्थी व प्रत्यर्थी के बीच हुए समझौते की प्रति है जो दिनांकित 29.05.2017 है।
सुलहनामें के अनुसार ओ.टी.एस. स्कीम के तहत् प्रत्यर्थी को 13,50,000/-रू0 की धनराशि का भुगतान ग्रह ऋण के अन्तर्गत अपीलार्थी को करना था जिसके सापेक्ष दिनांक 31.03.2017 तक प्रत्यर्थी द्वारा 10,50,000/-रू0 का भुगतान किया जा चुका है। शेष धनराशि 3,00,000/-रू0 जून 2017 के अंत तक जमा करना था जिसे प्रत्यर्थी अपने बचत खाता संख्या- 0276104000116572-IDBI बैंक शाखा आलमबाग लखनऊ द्वारा जमा करना चाहता है।
अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता एवं प्रत्यर्थी ने व्यक्तिगत रूप से स्वीकार किया कि समझौते के अनुसार उपरोक्त सम्पूर्ण धनराशि जमा की जा चुकी है। अत: उभयपक्ष के उपरोक्त कथन को दृष्टिगत रखते हुए अपील श्री कृष्ण कुमार गुप्ता सन् आफ श्री एन0आर0 गुप्ता ऑथराइजड आफीसर पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेन्स लि0 के उपरोक्त शपथ-पत्र के संलग्नक 3 जो समझौता पत्र है, के अनुसार निस्तारित की जाती है।
(न्यायमूर्ति अख्तर हुसैन खान)
अध्यक्ष
सुधांशु श्रीवास्तव, आशु0
कोर्ट नं0-1