राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या- 1479/2014
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता फोरम, गाजियाबाद द्वारा परिवाद संख्या-350/2011 में पारित आदेश दिनांक 23.06.2014 के विरूद्ध)
- Kotak Mahindra bank Ltd. Registered Office Earlier at 36-38A, Nariman Bhavan, 227, Nariman Point Mumbai-400021
Now At: 27 BKC, c-27, G-Block Bandra Kurla Complex, Bandra(E), Mumbai-400051 through its Vice President (Legal) Mr. A.Prasad Rao
- Kotak Mahindra Bank Ltd. South Extension II, M3, 2nd Floor, new Delhi, through its Vice President(Legal) Mr. A.Prasad Rao
..............अपीलार्थीगण/विपक्षीगण
बनाम
- M/s SSm Engineers Pvt. Ltd. Having its registered office at-902-903 Padma Tower-I, Rajendra Place, New Delhi-110008, Through Offical Liqurdator Attached to Hon’ble High Court Judicature at Delhi
(Appointed by Hon’ble High Court in Company Petition No 90 of 2013) having its office at 8th Floor, Lok Nayak Bhawan, Khan Market, New Delhi-110003
..........प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अख्तर हुसैन खान, अध्यक्ष।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी।
विद्वान अधिवक्ता ।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव।
विद्वान अधिवक्ता ।
दिनांक: 23.11.2017
मा0 न्यायमूर्ति श्री अख्तर हुसैन खान, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली अपीलार्थी की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र की सुनवाई हेतु सूचीबद्ध की गयी है। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी और प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित आए। अपीलार्थी की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपील वापिस लेने का निवेदन किया गया। अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता ने मौखिक रूप से सूचित किया कि पक्षों के बीच सुलह हो गयी है अत: अपीलार्थी अपील पर बल नहीं देना चाहता है।
अपीलार्थी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं उनके विद्वान अधिवक्ता द्वारा किए गए कथन के आधार पर अपील वापिस लिए जाने के आधार पर निरस्त की जाती है।
धारा-15 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपील में जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित जिला फोरम को विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
(न्यायमूर्ति अख्तर हुसैन खान)
अध्यक्ष
सुधांशु श्रीवास्तव, आशु0
कोर्ट नं0-1