मौखिक
विविध वाद संख्या-254/2018
आलोक कुमार, मैनेजर मै0 प्रभाश्री गोपाल कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 बनाम डी0सी0एफ0 व अन्य
06.09.2019
वर्तमान आवेदन पत्र आवेदक आलोक कुमार, मैनेजर मै0 प्रभाश्री गोपाल कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 की ओर से जिला फोरम, फिरोजाबाद के समक्ष लम्बित परिवाद संख्या-137/2016 सोबरन सिंह बनाम आलोक कुमार, शीतगृह स्वामी/प्रबन्धक मैसर्स प्रभाश्री गोपाल कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 को जिला फोरम, फिरोजाबाद से किसी अन्य जिला फोरम में अन्तरित करने हेतु प्रस्तुत किया गया है।
आवेदक आलोक कुमार, मैनेजर मै0 प्रभाश्री गोपाल कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 ने उपरोक्त परिवाद जिला फोरम, फिरोजाबाद से अन्तरित करने का कारण यह बताया है कि उसे जिला फोरम, फिरोजाबाद पर विश्वास नहीं है क्योंकि जिला फोरम, फिरोजाबाद विधिक बिन्दुओं पर विचार नहीं कर रहा है।
परिवाद के परिवादी सोबरन सिंह की ओर से लिखित आपत्ति अन्तरण प्रार्थना पत्र के विरूद्ध प्रस्तुत की गयी है और परिवाद के अन्तरण का विरोध किया गया है।
आवेदक की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री विनय प्रताप सिंह और विपक्षी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री आशुतोष कुमार उपस्थित आये हैं।
मैंने उभय पक्ष के तर्क को सुना है।
आवेदन पत्र में परिवाद के अन्तरण हेतु कथित आधार परिवाद को जिला फोरम, फिरोजाबाद से अन्तरित करने हेतु उचित और युक्तिसंगत नहीं है। आवेदक, जो परिवाद में विपक्षी है, जिला फोरम, फिरोजाबाद के समक्ष विधिक बिन्दुओं को उठाने हेतु स्वतंत्र है। यदि जिला फोरम के समक्ष आवेदक/विपक्षी द्वारा कोर्इ विधिक बिन्दु उठाया जाता है तो जिला फोरम उस पर विधि के अनुसार विचार कर आदेश पारित करने हेतु स्वतंत्र है।
...........................2
-2-
सम्पूर्ण तथ्यों पर विचार करते हुए मैं इस मत का हूँ कि परिवाद के अन्तरण हेतु उचित आधार नहीं है। अत: आवेदन पत्र निरस्त किया जाता है। आवेदक, जो परिवाद में विपक्षी है, अपने विधिक बिन्दु जिला फोरम के समक्ष उठाने हेतु स्वतंत्र है और जिला फोरम उस पर विधि के अनुसार विचार कर उचित आदेश पारित करने हेतु स्वतंत्र है।
(न्यायमूर्ति अख्तर हुसैन खान)
अध्यक्ष
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1