राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-332/1999
मै0 वीडियोकान एप्लाइन्सेस लि0 औरंगाबाद बम्बई,
महाराष्ट्र। .......अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम्
1.श्रीमती शशी प्रभा शर्मा पत्नी श्री जी.के. शर्मा निवासी
हाउस नं0 10/473-ए, खलासी लाइन्स, कानपुर।
2. मै0 टाइगर इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन, 24/35 बिरहाना
रोड, कानपुर। ........प्रत्यर्थीगण/परिवादीगण
समक्ष:-
1. मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलकर्ता की ओर से उपस्थित : श्री अरूण टंडन, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 09.07.2018
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री अरूण टंडन उपस्थित। उनके द्वारा सूचित किया गया कि पक्षकारों के मध्य सुलह हो जाने के कारण वे इस अपील पर बल नहीं देना चाहते हैं। आदेश पत्र पर अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा इस अपील पर बल न दिए जाने के संदर्भ में पृष्ठांकन किया गया। अत: अपीलकर्ता द्वारा अपील पर बल न दिए जाने के कारण अपील निरस्त की जाती है।
(उदय शंकर अवस्थी) (राज कमल गुप्ता) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, पी0ए0-2
कोर्ट-2