राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0 प्र0 लखनऊ
विविध वाद संख्या-49/2014
(मौखिक)
ANSAL HOUSING & CONSTRUCTIONS LTD,
Having its Registered office at
15 UGF, Indra Prakash Building,
21 Barakhambha road,
New Delhi. ...........प्रार्थी/अपीलार्थी
बनाम
Smt. Abha Singh,
9/127 Raj Nagar,
Ghaziabad. ..........प्रत्यर्थी
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री राम चरन चौधरी, सदस्य(न्यायिक)।
3. माननीय श्री संजय कुमार, सदस्य।
प्रार्थी की ओर से उपस्थित : श्री राजेश्ा चड्ढा, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित: कोई नहीं।
दिनांक: 03.12.2014
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। प्रार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री राजेश चड्ढा को सुना गया और अभिलेख का अवलोकन किया गया। श्री राजेश चड्ढा द्वारा तर्क किया गया है कि प्रश्नगत आदेश से सम्बन्धित अपील संख्या-1246/1994 में दिनांक 07.07.1994 को इस आयोग द्वारा अन्तरिम आदेश प्रदत्त किया गया था और उसके बाद से उक्त अपील में तिथि नियत करते हुए कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध नहीं की गयी और जब सूचीबद्ध की गयी तब कोई सूचना अपीलार्थी/प्रार्थी को नहीं दी गयी तथा दिनांक 29.08.2008 को अपील सूचीबद्ध करते हुए प्रश्नगत आदेश पारित कर दिया गया है, जो अपास्त किए जाने योग्य है।
मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राजीव हितेन्द्र पाठक व अन्य बनाम अच्युत कशीनाथ कारेकर व अन्य IV (2011) सी0पी0जे0 35 (एस0सी0) में
-2-
प्रतिपादित विधिक सिद्धान्त के परिप्रेक्ष्य में चूँकि इस आयोग को अपने द्वारा पारित आदेश को वापस लेने का अधिकार नहीं है, अत: यह विविध प्रार्थना पत्र अस्वीकार किये जाने योग्य है।
आदेश
विविध प्रार्थना पत्र उपरोक्त अस्वीकार किया जाता है।
इस निर्णय की एक सत्यप्रति अपील सं0-1246/1994 में भी रखी जाये।
(न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह) (राम चरन चौधरी) (संजय कुमार)
अध्यक्ष सदस्य(न्यायिक) सदस्य
जितेन्द्र आशु. ग्रेड-2
कोर्ट नं-1