राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
पुनरीक्षण संख्या-19/2013
डा0 बी0के0 भटनागर(रिटायर्ड चीफ मेडिकल आफिसर) 3/93
सेक्टर 5, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद। .........पुनरीक्षणकर्ता
बनाम्
सिपानी आटोमोबाइल्स 25/26 इंडस्ट्रियल सर्वर स्टोज, तामकुर रोड
पोस्ट बाक्स 2224 बंगलौर 560022 द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर। .......प्रत्यर्थी
समक्ष:-
मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य।
पुनरीक्षणकर्ता की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 28.09.2015
मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
यह पुनरीक्षण जिला फोरम गाजियाबाद द्वारा निष्पादन वाद संख्या 219/1996 में पारित प्रश्नगत आदेश दिनांकित 21.12.2012 के विरूद्ध प्रस्तुत किया गया है, जिसके द्वारा जिला फोरम ने डिक्री होल्डर के अनुरोध निष्पादन कार्यवाही समाप्त की है।
प्रश्नगत आदेश के अनुशीलन से आदेश में कोई त्रुटि प्रतीत नहीं होती है।
परिणामत:, इस पुनरीक्षण में कोई बल नहीं है और यह पुनरीक्षण तदनुसार निरस्त किए जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत पुनरीक्षण तदनुसार निरस्त किया जाता है।
उभय पक्ष इस पुनरीक्षण का अपना-अपना व्यय स्वयं वहन करेंगे।
(सी0बी0 श्रीवास्तव) पीठासीन सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-2