Mansharam Gupta filed a consumer case on 01 Oct 2022 against Sigma Electronics Co. in the Barabanki Consumer Court. The case no is EA/8/2006 and the judgment uploaded on 03 Oct 2022.
पत्रावली आज पेश हुई ।
डिक्रिदार की ओर से विद्वान अधिवक्ता हाज़िर आए ।
डिक्रि ऋिणी गैर हाज़िर है ।
विद्वान अधिवक्ता डिक्रिदार द्वारा आदेश पर यह उल्लेख किया गया है कि डिक्रिदार द्वारा समस्त धनराशि उन्हें प्राप्त कर ली है । इजराय वाद समाप्त किया जाए ।
सुना एवं अवलोकन किया । चूंकि पूरा मुतालबा डिक्रिदार को प्राप्त हो चुका है । अतः इजराय वाद पूर्ण संतुष्टि में समाप्त किया जाता है । पत्रावली दाखिल दफ़्तर हो ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.