राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-955/2002
गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा सचिव व अन्य।.....अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम्
श्याम सुंदर प्रसाद पुत्र अज्ञात निवासी- चौरसिया किराना भण्डार
मुहल्ला-शेषपुर, शहर-गोरखपुर। ......प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. मा0 श्री विजय वर्मा, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 14.05.2018
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
पत्रावली प्रस्तुत हुई। उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट है कि पिछली कई तिथियों से अपीलार्थी उपस्थित नहीं हुआ है और न ही उसके द्वारा पैरवी की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थी को इस अपील में अब रूचि नहीं है। अत: अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील निरस्त किए जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में निरस्त की जाती है।
(विजय वर्मा) (राज कमल गुप्ता) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, पी.ए.-2
कोर्ट-2
New Roman";mso-hansi-font-family: "Times New Roman";mso-ansi-language:EN-US;mso-fareast-language:AR-SA; mso-bidi-language:HI'>