M.V.M.Electronics Pvt. Ltd. through Director Vinit Jain filed a consumer case on 22 Jan 2015 against Shri Sai Parsal Services through Propriter/Owner in the StateCommission Consumer Court. The case no is FA/1125/2013 and the judgment uploaded on 12 Mar 2015.
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, सर्किट बैंच
संख्या 2,राजस्थान जयपुर
ं
अपील संख्याः 1125/2013
एम0वी0एम0 इलेक्ट्रोनिक्स प्रा0लि0,भृगु मार्ग, बनीपार्क, जयपुर।
बनाम
श्री साई पार्सल सर्विस,माधोसिंह सर्कल के पास,जयपुर।
समक्षः-
माननीय श्री विनय कुमार चावला, पीठासीन सदस्य।
माननीय श्री लियाकत अली,सदस्य ।
उपस्थितः
श्री प्रेम सोनगरा, अधिवक्ता अपीलार्थी ।
श्री प्रमोद कुमार, अधिवक्ता प्रत्यर्थी ।
दिनंाक: 22.01.2015
राज्य आयोग, सर्किट बैंच नं0 02, राज. द्वारा-
यह अपील विद्वान जिला मंच जयपुर प्रथम के निर्णय दिनांक 3.10.2013 के विरूद्व प्रस्तुत हुई है।
प्रकरण के तथ्यों के अनुसार परिवादी कम्पनी का यह कथन है कि उन्होनें चार नग इंडेक्षन कूकर राषि 9260/-रू0, तथा 6 नग स्टीम आयरन राषि 3600/-रू0 के एक कार्टून मे बन्द कर प्रत्यर्थी को दौसा भेजने के लिये दिये थे परन्तु यह कार्टून दौसा नही पहुंचाया गया ।
इस संबंध मे परिवादी ने एक उपभोक्ता परिवाद विद्वान जिला मंच के समक्ष प्रस्तुत किया, विद्वान जिला मंच ने यह माना कि कार्टून मे रखे गये माल की कीमत चूंकि परिवादी ने घोषित नही की थी इसलिये यह सिद्व नही हो सका कि उसमें कितने का माल था विद्वान जिला मंच ने माल के खोने के संबंध मे इस आधार पर कोई अनुतोष नही दिया केवल मानसिक संताप व परिवाद व्यय के रूप मे 6500/-रू0 की राषि दिलाये जाने के आदेष दिये है।
हमने दोनो पक्षो को सुना, पत्रावली का अधोपान्त अवलोकन किया ।
यह सही है कि परिवादी ने जब माल भेजा था तो उसके साथ कार्टून मे क्या वस्तु है और कितनी कीमत की है उसकी घोषणा नही की थी और कार्टूनो के गुम जाने के बाद उनके द्वारा उसमें 6 स्टीम आयरन व 4 इंडेक्षन कूकर होने के तथ्य विष्वसनीय नही माने जा सकते है क्योंकि इसका कोई प्रमाण नही है । इस स्थिति में विद्वान जिला मंच ने जो निष्कर्ष निकाला है उसमे हस्तक्षेप किये जाने की कोई आवष्यकता नही है ।
परिणामतः उपरोक्त समस्त विवेचन के आधार पर अपीलार्थी की अपील खारिज की जाती है विद्वान जिला मंच का आलौच्य निर्णय दिनाकित 3.10.2013 यथावत रखा जाता है
(लियाकत अली)
सदस्य
(विनय कुमार चावला)
पीठासीन सदस्य
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.