परिवादी स्वयं उपस्थित ।
वि.पार्टी की ओर से श्री शामलाल आहूजा उपस्थित ।
परिवादी की ओर से धनराज यादव ने लिखित में सुचित किया है कि विरूद्व पार्टी ने पुराना डीजल पंप वापिस लेकर नया डीजल पंप प्रदान कर दिया है ।
जिसमें वह पूर्ण रूप से संतुष्ट है ।
अब वह विरूद्व पार्टी के विरूद्व कोई कार्यवाही नही चाहता, इसलिये उसका परिवाद निरस्त किया जाता है ।
विरूद्व पार्टी की ओर से भी शामलाल आहूजा ने लिखित में दिया है कि वह धनराज को नयें डीजल पंत प्रदान कर दिया है । जिससे वह संतुष्ट है इसलिये प्रकरण निरस्त किया जावें ।
प्रकरण का अवलोकन किया ।
परिवादी ने विरूद्व पार्टी के विरूद्व क्रय किये गये डीजल पंप के बदले नये डीजल पंप दिलाये जाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया था ।
विरूद्व पाटर्भ् ने पुराने डीजल पंप व परिवादी से वापस ले कर परिवादी को नया डीजल पंप प्रदान कर दिया है,जिसे परिवादी संतुष्ट है ।
परिवादी विरूद्व पार्टी से अन्य कोई अनुतोष नही चाहता नही अब उनके विरूद्व कोई कार्यवाही करना चाहता है ।
अत: परिवादी का परिवाद परिवादी की पुर्ण संतुष्टि में निरस्त किया जाता है ।
आदेश की प्रतिलिपि उभयपक्ष्ा को नि:शुलक प्रदान की जाये ।
प्रकरण अभिलेखागार में जमा किया जावें ।