आवेदक / परिवादी स्वत: उपस्थित ।
अनावेदक / विरूद्व पार्टी क्रं.2 राजेश गोयल स्वत: उपस्थित ।
अना. क्रं. 2 ने लिखित जवाब पेश किया ।
उभयपक्ष को पुन:स्थापन आवेदन पत्र पर सुना गया ।
मूल प्रकरण क्रं. 03/2008 आदेश पत्र दिनांक 07/08/2008 का अवलोकन किया गया ।
दर्शित कारण उचित व संतोष प्रद नही है ।
परिवादी के अधिवक्ता को पेशी तारीख 07/08/2008 की सूचना देते हुए उपस्थित होने को कहा गया ।
किन्तु उन्होने कहा था कि जो करना हो करे वे उपस्थित नही होगें ।
अत: प्रकरण खारिज किया गया था ।
आज परिवादी के अधिवक्ता श्री कुलदीप उपस्थित भी नही है और उन्होने कोई शपथपत्र भी नही दिया है ।
अत: स्वीकार किये जाने योग्य नही है ।
प्रस्तुत पुर्नस्थापन आवेदन पत्र खारिज किया जाता है ।
प्रकरण अभिलेखागार में जमा किया जावें ।