Moh. Shafif Ansari filed a consumer case on 23 Jan 2015 against Shikha Electronics in the Jaipur-IV Consumer Court. The case no is CC/254/2014 and the judgment uploaded on 16 Mar 2015.
प्रकरण संख्या 254/2014 (पुराना परिवाद संख्या 270/2013)
मौहम्मद शफीक अंसारी बनाम शिखा इलेक्ट्रानिक्स व अन्य
निर्णय दिनांकः-23.01.2015
वकील फरीकेन उपस्थित । बहस अंतिम सुनी गई एवं पत्रावली का आद्योपान्त अध्ययन किया गया ।
प्रस्तुत प्रकरण में परिवादी ने विपक्षीगण से उसे दी गई स्कीम/आॅफर ’मानो या ना मानो’ के तहत च्स्।ैड। 32 ;81ब्डद्ध ब्ज्ट दिलाये जाने की मांग की थी । जिसे विपक्षी संख्या 2 व 3 वर्तमान में परिवादी को उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं क्योंकि च्स्।ैड। 32 ;81ब्डद्ध ब्ज्ट आज बन्द हो गया हैं । उसके स्थान पर अब स्म्क् ज्ट प्रचलन मंें हैं, जो 81 ब्ड ैप्रम में हैं और जिसे विपक्षी संख्या 2 व 3 परिवादी को उपलब्ध कराने को तत्पर हैं । वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 24,000/-रूपये हैं, जो उभयपक्ष को स्वीकार हैं ।
इसलिए प्रकरण में अन्य तकनीकी परिस्थितियों से उभरने के लिए हम उभयपक्ष की बहस सुनने के बाद यह न्यायोचित मानते हैं कि विपक्षी संख्या 2 व 3 ने परिवादी को दिये गये आॅफर के अनुरूप च्स्।ैड। 32 ;81ब्डद्ध ब्ज्ट उपलब्ध नहीं कराकर सेवादोष कारित किया हैं । इसलिए इस सेवादोष के आधार पर परिवादी अब विपक्षी संख्या 2 व 3 से कुल 24,000/-रूपये की नकद राशि प्राप्त करने का अधिकारी हैं । परिवादी को इस राषि के अतिरिक्त अन्य कोई अनुतोष विपक्षी संख्या 2 व 3 से दिलाया जाना हमारे विनम्र मत मेे न्यायोचित नहीं होगा ।
अतः परिवादी को विपक्षी संख्या 2 व 3 से उनके उपरोक्त सेवादोष के आधार 24,000/-रूपये दिलाये जाने के आदेष प्रदान किये जाते हैं । विपक्षी संख्या 1 के विरूद्ध परिवादी को कोई अनुतोष दिलाया जाना सम्भव नहीं हैं ।
विपक्षी संख्या 2 व 3 को आदेश दिया जाता है कि वे उक्त समस्त राषि इस आदेष के एक माह की अवधि में परिवादी के रिहायशी पते पर जरिये डी.डी./रेखांकित चैक उपलब्ध करायेेंगे ।
मिसल फैसल शुमार होकर दाखिल दफ्तर हो ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.