मौखिक
अपील संख्या- 1552/2012
राजेश जी वर्मा बनाम शीतालय कोल्ड स्टोरेज
दिनांक: 18.05.2023
माननीय सदस्य श्री विकास सक्सेना द्वारा उद्घोषित निर्णय
वाद पुकारा गया। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री वी०पी० शर्मा उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री एम०एच० खान उपस्थित हुए। अपीलार्थी श्री राजेश जी वर्मा की मृत्यु होने की सूचना दी गयी। किन्तु अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा अपीलार्थी के विधिक उत्तराधिकारियो को अवसर दिये जाने के उपरान्त भी आज तक प्रतिस्थापित नहीं किया गया है।
प्रस्तुत अपील काफी पुरानी और वर्ष 2012 से सुनवाई हेतु लम्बित है और अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा उनके विधिक उत्तराधिकारियों को पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरान्त भी प्रतिस्थापित नहीं किया गया और अब अपील उपसमित हो चुकी है। अत: अपील अंतिम रूप से उपसमित की जाती हे।
मृतक अपीलार्थी के विधिक उत्तराधिकारियों द्वारा उपरोक्त उपशमन को निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर अपील में नियमानुसार आदेश पारित किया जाएगा।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
(विकास सक्सेना) (सुधा उपाध्याय)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्ट नं0 3
मौखिक
अपील संख्या- 139/2012
राजेश जी वर्मा बनाम डा० आर०के० अग्रवाल व अन्य
दिनांक: 18.05.2023
माननीय सदस्य श्री विकास सक्सेना द्वारा उद्घोषित निर्णय
वाद पुकारा गया। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री वी०पी० शर्मा उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री एम०एच० खान उपस्थित हुए। अपीलार्थी श्री राजेश जी वर्मा की मृत्यु होने की सूचना दी गयी। किन्तु अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा अपीलार्थी के विधिक उत्तराधिकारियो को अवसर दिये जाने के उपरान्त भी आज तक प्रतिस्थापित नहीं किया गया है।
प्रस्तुत अपील काफी पुरानी और वर्ष 2012 से सुनवाई हेतु लम्बित है और अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा उनके विधिक उत्तराधिकारियों को पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरान्त भी प्रतिस्थापित नहीं किया गया और अब अपील उपसमित हो चुकी है। अत: अपील अंतिम रूप से उपसमित की जाती हे।
मृतक अपीलार्थी के विधिक उत्तराधिकारियों द्वारा उपरोक्त उपशमन को निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर अपील में नियमानुसार आदेश पारित किया जाएगा।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
(विकास सक्सेना) (सुधा उपाध्याय)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्ट नं0 3
मौखिक
अपील संख्या- 1764/2012
डा० आर०के० अग्रवाल बनाम श्री राजेश जी वर्मा
दिनांक: 18.05.2023
माननीय सदस्य श्री विकास सक्सेना द्वारा उद्घोषित निर्णय
वाद पुकारा गया। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री एम०एच० खान उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री वी०पी०शर्मा उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी श्री राजेश जी वर्मा की मृत्यु होने की सूचना दी गयी। किन्तु विद्वान अधिवक्ता द्वारा प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियों को अवसर दिये जाने के उपरान्त भी आज तक प्रतिस्थापित नहीं किया गया है।
प्रस्तुत अपील काफी पुरानी और वर्ष 2012 से सुनवाई हेतु लम्बित है और अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा मृतक प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियों को पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरान्त भी प्रतिस्थापित नहीं किया गया और अब अपील उपसमित हो चुकी है। अत: अपील अंतिम रूप से उपसमित की जाती है।
मृतक प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियों द्वारा उपरोक्त उपशमन को निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर अपील में नियमानुसार आदेश पारित किया जाएगा।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
(विकास सक्सेना) (सुधा उपाध्याय)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्ट नं0 3
मौखिक
अपील संख्या- 1763/2012
शीतालय कोल्ड स्टोरेज बनाम राजेश जी वर्मा
दिनांक: 18.05.2023
माननीय सदस्य श्री विकास सक्सेना द्वारा उद्घोषित निर्णय
वाद पुकारा गया। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री एम०एच० खान उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री वी०पी० शर्मा उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी श्री राजेश जी वर्मा की मृत्यु होने की सूचना दी गयी। किन्तु विद्वान अधिवक्ता द्वारा प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियो को अवसर दिये जाने के उपरान्त भी आज तक प्रतिस्थापित नहीं किया गया है।
प्रस्तुत अपील काफी पुरानी और वर्ष 2012 से सुनवाई हेतु लम्बित है और अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा मृतक प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियों को पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरान्त भी प्रतिस्थापित नहीं किया गया और अब अपील उपसमित हो चुकी है। अत: अपील अंतिम रूप से उपसमित की जाती हे।
प्रत्यर्थी के विधिक उत्तराधिकारियों द्वारा उपरोक्त उपशमन को निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर अपील में नियमानुसार आदेश पारित किया जाएगा।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
(विकास सक्सेना) (सुधा उपाध्याय)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्ट नं0 3