(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-297/2008
Sadhan Sahkari Samiti Limited
Versus
Sharad Kumar Pandey S/O Late Hari Raj
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 25-09-2024
पुकार की गयी।
उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
अपीलार्थी के अधिवक्ता की नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय में माननीय जज के पद पर होने पर इस पीठ के आदेश के अनुपालन में अपीलार्थी को लिखित सूचना प्रेषित की जा चुकी है, परंतु अपीलार्थी नये अधिवक्ता के साथ या स्वयं उपस्थित नहीं है। अत: अपील अदम पैरवी में खारिज करने के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है। यह अपील वर्ष 2008 से सुनवाई हेतु लम्बित है।अत: प्रस्तुत अपील उभय पक्ष की अनुपस्थिति में खारिज की जाती है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2