राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2711/2014
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता फोरम, मथुरा द्वारा परिवाद संख्या 15/1995 में पारित आदेश दिनांक 14.12.2005 के विरूद्ध)
Madan Mohan Poddar s/o late Radhey Shyam Poddar
r/o Lelakunj, Ghyangudadi, Purana Pagal Baba Ashram Vrindavan District – Mathura ....................अपीलार्थी
बनाम
Secretary, Mathura Vrindaban Development Authority
Office Add-32, Civil Lines District- Mathura
Through its Branch Manager ................प्रत्यर्थी
समक्ष:-
1. माननीय श्री जितेन्द्र नाथ सिन्हा, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री अनिल कुमार मिश्रा,
विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 30.03.2016
माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
यह अपील जिला उपभोक्ता फोरम, मथुरा द्वारा परिवाद संख्या 15/1995 में पारित प्रश्नगत आदेश दिनांकित 14.12.2005 के विरूद्ध प्रस्तुत की गयी है, जिसके अन्तर्गत जिला फोरम ने उभय पक्षों की गैर हाजिरी में परिवाद को निरस्त कर दिया है।
अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता को सुना गया। अपील मेमो में अंकित आधार उपयुक्त है।
परिणामत: हम इस मत के हैं कि इस प्रकरण में पक्षकारों को गुणदोष पर सुनवाई का एक अवसर प्रदान किया जाना न्यायोचित
-2-
होगा।
यह अपील तदनुसार स्वीकार करते हुए प्रकरण प्रतिप्रेषित किए जाने योग्य है।
आदेश
यह अपील अंगीकरण के स्तर पर ही स्वीकार करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम, मथुरा द्वारा परिवाद संख्या 15/1995 में पारित प्रश्नगत आदेश दिनांकित 14.12.2005 खण्डित किया जाता है। सम्बन्धित जिला फोरम को निर्देशित किया जाता है कि वे सम्बन्धित परिवाद को पूर्व नम्बर पर प्रतिस्थापित करते हुए उभय पक्ष को साक्ष्य एवं सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए प्रकरण का गुणदोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
(जितेन्द्र नाथ सिन्हा) (बाल कुमारी)
पीठासीन सदस्य सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं०-1