Smt Babita Jain filed a consumer case on 09 May 2015 against Saurabh Traders in the Rajnandgaon Consumer Court. The case no is CC/13/66 and the judgment uploaded on 11 May 2015.
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, राजनांदगांव से मूल प्रकरण क्रमांक 66/2013 श्रीमती बबीता जैन विरूद्ध प्रोपाईटर अजय पारख एवं अन्य एक में परिवादिनी एवं अनावेदक क्रमांक-02 द्वारा प्रकरण आपसी राजीनामा के आधार पर प्राप्त।
परिवादिनी की ओर से श्री एम.एल.साहू अधिवक्ता उपस्थित।
अनावेदक क्रमांक-01 द्वारा श्री जयराज चौथवानी अधिवक्ता उपस्थित।
अनावेदक क्रमांक-02 के सर्विस टेक्नीशियन श्री महेन्द्र मेश्राम उपिस्थत।
परिवादी एवं अनावेदक क्रमांक-02 के मध्य आपसी राजीनामा निम्न शर्तो के अनुसार हो गया है:-
01. परिवदी की वाहन को अनावेदक क्रमांक-02 के द्वारा पूर्ण रूप से सुधार कर आदेश दिनांक से एक माह के भीतर देगा। वाहन के सुधार कार्य मे होने वाले संपूर्ण व्यय अनावेदक क्रमांक-02 के द्वारा वहन किया जावेगा।
02. वाद व्यय के रूप में रूपये 1000/-(एक हजार रूपये) का भुगतान भी अनावेदक क्रमांक-02 के द्वारा परिवादिनी को किया जावेगा।
उभय पक्ष की पूर्ण संतुष्टि पर प्रकरण समाप्त किया जाता है। उभय पक्ष को अदेश पत्रिका की सत्यप्रतिलिपि नि:शुल्क प्रदान किया जावे। प्रकरण व्यस्थित कर पुन: अभिलेखागार भेजे जाने हेतु जिला फोरम राजनांदगांव को वापिस भेजा जावें।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.