मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ
अपील संख्या 2132 सन 2010
इकोनामिक कैरियर ............अपीलार्थी
बनाम
श्रीमती सरोज मित्तल . .............प्रत्यर्थी
समक्ष:-
1 मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य।
2 मा0 श्री राजकमल गुप्ता , सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री एस के श्रीवास्तव ।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री अरूण टण्डन ।
दिनांक: 16.09.2015
माननीय श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित ।
निर्णय
पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री एस0के0 श्रीवास्तव एवं प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री अरूण टण्डन उपस्थित हैं। यह कहा गया कि पक्षकारों के बीच समझौता हो गया है और अब वह इस अपील को चलाना नहीं चाहते हैं। प्रत्यर्थी द्वारा अपनी अनापत्ति प्रार्थना पत्र पर अंकित कर दी गयी है, अत: प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आलोक में यह अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
अपील खारिज की जाती है।
उभय पक्ष इस अपील का अपना अपना व्यय स्वयं वहन करेंगे।
इस निर्णय की प्रमाणित प्रतिलिपि पक्षकारों को नियमानुसार नि:शुल्क उपलब्ध करा दी जाए।
(चन्द्र भाल श्रीवास्तव) (राज कमल गुप्ता)
पीठा0 सदस्य (न्यायिक) सदस्य
कोर्ट-2
(S.K.Srivastav,PA)