मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ०प्र० लखनऊ
अपील संख्या- 802/2009
ब्रांच मैनेजर इलाहाबाद बैंक, महोबा
बनाम
संतोष कुमार द्धिवेदी
समक्ष:-
- माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य
- माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय सदस्या
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित: विद्वान अधिवक्ता श्री अभय कुमार
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई उपस्थित नहीं।
दिनांक- 06.07.2023
माननीय सदस्या श्रीमती सुधा उपाध्याय द्वारा उदघोषित
प्रस्तुत अपील, अपीलार्थी ब्रांच मैनेजर इलाहाबाद बैंक की ओर से विद्वान जिला आयोग, महोबा द्वारा परिवाद संख्या- 107/2008 संतोष कुमार द्धिवेदी बनाम शाखा प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक शाखा महोबा में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक- 09-04-2009 के विरूद्ध योजित की गयी है।
अपील की सुनवाई के समय अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री अभय कुमार उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ है।
पीठ द्वारा केवल अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता के तर्क को सुना गया तथा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त प्रपत्रों का सम्यक रूप से परिशीलन किया गया।
2
अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा अपील को वापस लिये जाने हेतु अनुरोध किया गया तथा इस सम्बन्ध में प्रत्यर्थी/परिवादी संतोष कुमार द्धिवेदी का शपथ-पत्र भी प्रस्तुत किया गया जिसके अवलोकन से यह स्पष्ट है कि प्रत्यर्थी/परिवादी को अपीलार्थी/विपक्षी बैंक के विरूद्ध अब कोई आपत्ति नहीं रह गयी है एवं दोनों पक्षों के मध्य कोई विवाद शेष नहीं है। अत: प्रस्तुत अपील में बल न होने के कारण एवं अपीलार्थी द्वारा अपील वापस लिये जाने के कारण अपील अंतिम रूप से निस्तारित की जाती है।
आदेश
प्रस्तुत अपील अंतिम रूप से निस्तारित की जाती है। पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गयी हो तो उक्त जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित जिला आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार वापस की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्ट नं0 3