Sudheer Kumar Singh filed a consumer case on 16 Aug 2024 against Sahu Agencies Pvt. Ltd. etc. in the Barabanki Consumer Court. The case no is EA/14/2012 and the judgment uploaded on 17 Aug 2024.
पुनश्चः-
प्रस्तुत इजरायवाद में माननीय राज्य आयोग द्वारा पारित आदेश दिनांक 03/05/2023 जो अपील संख्या 2097/2012 में पारित है, के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि माननीय राज्य आयोग द्वारा उक्त अपील को स्वीकृत करते हुए जिला आयोग के निर्णय 05/09/2010 को अपास्त कर दिया है। इस प्रकार इस इजरायवाद के चलाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। अतः प्रश्नगत इजरावाद 14/2012 को मा. राज्य आयोग के निर्णय के आलोक में खारिज किया जाता है। पत्रावली नियमानुसार दाखिल दफ्तर तद्नुसार अग्रिम नियत तिथि निरस्त की जाती है।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.