राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-1402/2019
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता आयोग-द्वितीय, लखनऊ द्वारा परिवाद संख्या 380/2018 में पारित आदेश दिनांक 30.04.2019 के विरूद्ध)
1. प्रतिभा सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी स्व0 परशुराम सिंह निवासिनी गनेशपुर, शिमला बाई पास रोड, कारवारी ग्राण्ट निकट पानी टंकी जिला-देहरादून, उत्तराखण्ड
2. कुमारी अदिति सिंह पुत्री स्व0 परशुराम सिंह द्वारा अपीलार्थिनी सं0 1 उपरोक्त।
3. आशुतोष सिंह पुत्र स्व0 परशुराम सिंह द्वारा अपीलार्थिनी सं0 1 उपरोक्त।
........................अपीलार्थीगण/परिवादीगण
बनाम
1. ऋण अधिकारी श्री एस0के0 वर्णमाला नैनीताल लि0 ''नैनीलोन प्वाइण्ट'' त्रिलोकी नाथ रोड, हजरतगंज, पोस्ट व जिला-लखनऊ, उ0प्र0।
2. शाखा प्रबंधक नैनीताल बैंक लि0 शाखा सहारनपुर रोड-2, प्रीति इन्क्लेव सहारनपुर रोड, जिला व पोस्ट देहरादून, उत्तराखण्ड।
3. क्षेत्रीय प्रबंधक नैनीताल बैंक लि0 क्षेत्रीय कार्यालय-49 इन्दिरा नगर, प्रथम तल क्लीफ टावर बसंतविहार पो0 व जिला-देहरादून-248001 उत्तराखण्ड।
4. अध्यक्ष नैनीताल बैंक लि0 पंजीकृत कार्यालय जी0वी0 पन्त रोड, नैनी बैंक हाउस, सेवन ओक्स मल्लीताल, पो0 व जिला-नैनीताल, उत्तराखण्ड।
5. नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी बजरिये शाखा-प्रबंधक ने0 इं0कं0लि0 शाखा-देहरादून पो0 व जिला- देहरादून, उत्तराखण्ड।
...................प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री श्रेष्ठ टण्डन,
विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 09.03.2022
-2-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलार्थिनी/परिवादिनी के विद्वान अधिवक्ता श्री श्रेष्ठ टण्डन उपस्थित हुए, जिनके द्वारा प्रार्थिनी/अपीलार्थिनी प्रतिभा सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र दिनांकित 04/7.03.2022 प्रस्तुत करते हुए यह कथन किया गया कि प्रस्तुत अपील को अपीलार्थिनी/परिवादिनी द्वारा वापस लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है क्योंकि अपीलार्थिनी/परिवादिनी का समझौता प्रत्यर्थीगण से हो गया है तथा प्रत्यर्थीगण द्वारा देय धनराशि प्राप्त की जा चुकी है।
उक्त कथन को स्वीकृत करते हुए प्रस्तुत अपील को अन्तिम रूप से निरस्त किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1