(राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0 प्र0 लखनऊ)
मौखिक
परिवाद संख्या 105/2012
M/s Anurha Ultramarine & Pigments Ltd. Registered Office at A-13, Sarvodaya Nager, Through its Director Prabhat Potdar.
…Complainant
Versus
1A. reserve Band of India, 8-9, Vipin Khand, , Gomti Nagar, Lucknow.
1B. Small Industrial Development Bank of India Lucknow, Head office, SIDBI Tower, 15, Ashok Marg, Lucknow.
1. The Pradeshiya Industrial & Investment Corporation of U.P. Ltd. Picup Bhawan, Lucknow through its chairman & Managing Director.
2. U.P. Financial Corporation Civil Lines, Kanpur. through its chairman & Managing Director.
3. The Chairman, U.P. Financial Corporation, Civil secretariat, Lucknow.
4. Regional Manager, U.P. Financial Corporation, Civil Lines, Kanpur.
.........Opposite parties
समक्ष:
1. मा0 श्री चन्द्रभाल श्रीवास्तव, पीठा0 सदस्य।
2. मा0 श्री संजय कुमार, सदस्य ।
परिवादी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
विपक्षी सं0 01बी0 की ओर से उपस्थित : विद्वान अधिवक्ता श्री एस0एम0 पाण्डेय।
दिनांक :- 01/07/2015
मा0 श्री चन्द्रभाल श्रीवास्तव, सदस्य द्वारा उदघोषित ।
निर्णय
पत्रावली प्रस्तुत हुई। परिवादी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है तथा परिवादी द्वारा इस पीठ द्वारा पूर्व में पारित आदेश का भी अनुपालन नहीं किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि परिवादी को इस परिवाद को चलाने में कोई रूचि नहीं रह गई है। विपक्षी सं0 01बी, के विद्वान अधिवक्ता श्री एस0एम0 पाण्डेय उपस्थित है।
परिवादी द्वारा इस परिवाद में बल देने हेतु कोई उपस्थित नहीं है। ऐसी स्थिति में यह परिवाद निरस्त किये जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत परिवाद तदनुसार निरस्त की जाती है।
(चन्द्रभाल श्रीवास्तव) (संजय कुमार)
पीठासीन सदस्य सदस्य
सुभाष चन्द्र आशु0
कोर्ट नं0 2