राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-848/2019
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता आयोग, कानपुर नगर द्वारा परिवाद संख्या 287/2009 में पारित आदेश दिनांक 01.12.2018 के विरूद्ध)
ट्रैकऑन कोरियर्स प्राइवेट लिमिटेड, 31/14, एक्सप्रेस रोड, दिमाल कानपुर नगर, हेड आफिस- सी-143, नरैना इण्डस्ट्रियल एरिया, फेस-1, नई दिल्ली।
........................अपीलार्थी/विपक्षीगण
बनाम
रवि शंकर शर्मा, पुत्र बसन्त लाल शर्मा, निवासी-मकान नं0-35, न्यू आजाद नगर, पुलिस स्टेशन चकेरी, जिला कानपुर नगर।
...................प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 31.10.2022
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
विगत अनेकों तिथियों से प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी एवं प्रत्यर्थी के अधिवक्तागण अनुपस्थित हैं। आज पुन: पुकार हुई। उभय पक्ष के अधिवक्तागण पुन: अनुपस्थित हैं।
तदनुसार प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में निरस्त की जाती है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1