(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-1307/2018
श्री नव दुर्गा बंसल कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री, उसरू, रायबरेली रोड, जिला फैजाबाद, द्वारा मैनेजर।
अपीलार्थी/विपक्षी सं0-1
बनाम्
1. राम यादव पुत्र पारस नाथ, निवासी ग्राम अस्थना, पोस्ट कुम्भी, परगना पश्चिम राठ, तहसील मिल्कीपुर, जिला फैजाबाद।
2. दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि0, रिकाबगंज, जिला फैजाबाद, द्वारा डिवीजनल मैनेजर।
प्रत्यर्थीगण/परिवादी/विपक्षी सं0-2
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री एस.एम. बाजपेयी, विद्वान
अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी सं0-1 की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी सं0-2 की ओर से उपस्थित : श्री नीरज पालीवाल, विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक: 19.01.2023
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
1. परिवाद संख्या-282/2011, सूर्य नरायन बनाम श्री नव दुर्गा बंसल कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री तथा एक अन्य में विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग, फैजाबाद द्वारा पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 16.01.2017 के विरूद्ध यह अपील दिनांक 13.07.2018 को देरी से प्रस्तुत की गई है।
2. अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री एस.एम. बाजपेयी तथा प्रत्यर्थी संख्या-2 के विद्वान अधिवक्ता श्री नीरज पालीवाल उपस्थित आए। प्रत्यर्थी संख्या-1 की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अत: केवल अपीलार्थी एवं प्रत्यर्थी संख्या-2 के विद्वान अधिवक्तागण को सुना गया तथा प्रश्नगत निर्णय/आदेश एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया।
-2-
3. अपील देरी से प्रस्तुत करने का यह आधार लिया गया है कि जिस अधिवक्ता को अपील प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, उनके द्वारा अपील दायर नहीं की गई, परन्तु इस तथ्य की पुष्टि के लिए कोई सबूत पत्रावली पर मौजूद नहीं है। अत: देरी माफ करने का यह आधार पर्याप्त नहीं है। देरी माफ करने का अनुरोध अस्वीकार किया जाता है। प्रस्तुत अपील इसी आधार पर निरस्त होने योग्य है।
आदेश
4. प्रस्तुत अपील तदनुसार निरस्त की जाती है।
उभय पक्ष अपना-अपना व्यय भार स्वंय वहन करेंगे।
अपीलार्थी द्वारा अपील में जमा धनराशि (यदि कोई हो) मय अर्जित ब्याज सहित विधि अनुसार एक माह में संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(विकास सक्सेना) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0,
कोर्ट-2