राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2259/2014
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता फोरम, हरदोई द्वारा परिवाद संख्या 223/2012 में पारित आदेश दिनांक 22.04.2014 के विरूद्ध)
1. Executive Engineer, Electricity Distribution Division II Hardoi.
2. Executive Engineer, Electricity Distribution Division I Hardoi.
.................अपीलार्थीगण/विपक्षीगण
बनाम
Ram Prakash S/O Sri Prabhu Dayal R/O Village and post: Kaurah, Tahsil and District: Hardoi. ................प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. माननीय श्री जितेन्द्र नाथ सिन्हा, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य।
3. माननीय श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री इसार हुसैन,
विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 12.04.2016
माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री इसार हुसैन उपस्थित हैं और उन्होंने प्रस्तुत अपील पर कोई बल नहीं दिया है। अत: बल न दिये जाने के कारण यह अपील निरस्त किए जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील बल न दिये जाने के कारण निरस्त की जाती है।
(जितेन्द्र नाथ सिन्हा) (बाल कुमारी) (राज कमल गुप्ता)
पीठासीन सदस्य सदस्य सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1