(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-1894/2010
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन (प्रथम) व अन्य बनाम राम नारायण
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य।
दिनांक: 04.12.2024
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपील पेश हुई। अपीलार्थीगण के विद्वान अधिवक्ता श्री एम.एन. मिश्रा की मृत्यु होन पर अपीलार्थीगण को कार्यालय के माध्यम से नवीन अधिवक्ता नियुक्त करने अथवा स्वंय उपस्थित होकर पैरवी करने के लिए सूचना प्रेषित की गई थी, जिसकी प्रति पत्रावली पर मौजूद है, परन्तु अपीलार्थीगण की ओर से न तो कोई अधिवक्ता नियुक्त किया गया और न ही वह स्वंय उपस्थित हैं, इससे जाहिर होता है कि अपीलार्थीगण को इस अपील की सुनवाई में कोई दिलचस्पी नहीं है।
तदनुसार प्रस्तुत अपील अपीलार्थीगण की अनुपस्थिति के कारण निरस्त की जाती है।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0, कोर्ट-2