(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
विविध वाद संख्या-79/2024
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कं0लि0 बनाम रजनीश कुमार श्रीवास्तव
दिनांक : 04.04.2024
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपील संख्या-2002/2011, इफको टोकियो जनरल इं0कं0लि0 बनाम रजनीश कुमार श्रीवास्तव में पारित निर्णय/आदेश दिनांक 08.01.2024 के विरूद्ध प्रस्तुत विविध वाद पर आवेदक के विद्वान अधिवक्ता श्री विक्रम सोनी को सुना गया।
यह विविध आवेदन इस आधार पर प्रस्तुत किया गया है कि निर्णय/आदेश दिनांक 08.01.2024 को निरस्त कर उपरोक्त अपील को अपने मूल नम्बर पर पुनर्स्थापित किया जाय।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त परिवाद एवं अपील उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रस्तुत किया गया था, इसलिए इस अधिनियम के अन्तर्गत पारित निर्णय का पुनर्विलोकन संभव नहीं है।
तदनुसार प्रस्तुत विविध वाद खारिज किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार(
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0,
कोर्ट-3