जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, फ़तेहपुर उ0परिवाद संख्या 32 / 2016
सत्य नरायण तिवारी बालिग पुत्र स्व0 रामेश्वर निवासी ग्राम व पोस्ट सरकंडी, थाना असोथर, परगना गाजीपुर, तहसील व जनपद फ़तेहपुर ।
..........परिवादी ।
पूर्वान्चल विद्दुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रबंध निदेशक डी0एल0डब्ल्यू0, भिखारीपुर विद्दुत नगर वाराणसी आदि ।
......विपक्षीगण ।
____________________
04.03.2017
परिवाद पुकारा गया, पत्रावली पेश की गई ।
परिवादी सत्य नरायण तिवारी अपने विद्वान अधिवक्ता श्री अमित कुमार तिवारी के साथ उपस्थित है ।
विपक्षीगण की ओर से कोई उपस्थित नही आया ।
परिवादी की ओर से प्रार्थना पत्र-13 दिनांक 15.02.2017 इस आशय से प्रस्तुत किया गया है कि वह मुकदमा उपरोक्त का वादी है । उक्त वाद उसने विपक्षीगण के विरूद्ध योजित किया जाता था । उसको मा0 फोरम से ज्ञात हुआ है कि उक्त वाद यहाँ चलने योग्य नही है जिसमे उसने विद्दुत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम फ़तेहपुर मे वाद योजित कर दिया है । वह उक्त वाद को वापस लेना चाहता है, अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर उसका वाद वापस किए जाने व दाखिल कागजात उसको दिये जाने का आदेश प्रदान करने कि कृपा कि जावे । प्रार्थना पत्र कागज संख्या-13 पर परिवादी सत्य नरायण तिवारी के हस्ताक्षरों कि शिनाख्त विद्वान अधिवक्ता श्री अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया है ।
विपक्षीगण कि ओर से प्रार्थना पत्र कागज संख्या -13 पर विरोध करने के लिए कोई उपस्थित नही आया, अतः प्रार्थना पत्र कागज संख्या-13 पर परिवादी के विद्वान अधिवक्ता को सुना गया तथा पत्रावली का अवलोकन किया गया ।
चूंकि परिवादी ने स्वयं दिनांक 15.02.2017 को प्रार्थना पत्र कागज संख्या-13 प्रस्तुत करके अपना उपर्युक्त परिवाद वापस लेने व दाखिल कागजात वापस किए जाने कि प्रार्थना की है, अतः इन परिस्थितियों मे परिवाद के गुण-दोष पर विचार करने एवं इस परिवाद के आगे चलते रहने का कोई औचित्य नही है एवं परिवादी का परिवाद पत्र एवं दाखिल अभिलेख उसे वापस किया जाना उचित प्रतीत होता है । प्रार्थना पत्र कगन संख्या-13 स्वीकार किए जाने योग्य है ।
आदेश
परिवादी का प्रार्थना पत्र कागज संख्या-13 स्वीकार किया जाता है । परिवादी का परिवाद संख्या-32/2016 सत्य नरायण तिवारी बनाम पूर्वान्चल विद्दुत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी आदि मय दाखिल अभिलेख नियमानुसार उसे वापस किया जाए ।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो ।
(शैलेन्द्र नाथ) (रेनू केसरवानी)
सदस्य, सदस्य,
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम,
फ़तेहपुर फ़तेहपुर
04.03.2017 04.03.2017