राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
परिवाद सं0-१६५/२०१२
१. मै0 न्यू स्टार फुट वीयर दुकान/मकान नं0-एस १३/३९-ए, तेलियाबाग वाराणसी द्वारा प्रौपराइटर श्री जुल्फिकर खॉंन।
२. श्री जुल्फिकर खॉंन पुत्र श्री मोहम्मद तसुवर खॉंन निवासी एस १२९/२७२ शिवपुर वाराणसी।
..................... परिवादीगण।
बनाम्
१. पंजाब नेशनल बैंक (aa body corporate constituted under Banking Companies (Acquisition and Transfer of Undertakings) Act V of 1970) मुख्य कार्यालय 7 भीखाजी कैम प्लेस, नई दिल्ली-११००६६ एवं अन्य स्थान पर शाखा, लहुराबीर, वाराणसी द्वारा चीफ मैनेजर।
२. दी न्यू इण्डिया एश्योरेंस कं0लि0 मुख्य कार्यालय, न्यू इण्डिया एश्योरेंस बिल्डिंग ८७ महात्मा गांधी मार्ग फॉर्ट, मुम्बई एव अन्य स्थान पर शाखा मार्केट लहुराबीर वाराणसी द्वारा ब्रान्च मैनेजर।
.................... विपक्षीगण।
समक्ष:-
१- मा0 उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
२- मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य।
परिवादीगण की ओर से उपस्थित :- कोई नहीं।
विपक्षीगण की ओर से उपस्थित :- कोई नहीं।
दिनांक : ०९-०३-२०१६.
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। परिवादीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं है और न ही उनकी ओर से स्थगन हेतु कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। परिवादीगण के विद्वान अधिवक्ता भी अनुपस्थित हैं। विपक्षीगण की ओर से भी कोई उपस्थित नहीं है।
पत्रावली के अवलोकन से विदित हो रहा है कि यह परिवाद वर्ष २०१२ से लम्बित है। परिवाद योजित किए जाने के उपरान्त से परिवादीगण लगातार अनुपस्थित रहे हैं। दिनांक ०६-१२-२०१३ को इस आशय का आदेश पारित किया गया कि परिवादीगण के
-२-
पुन: अनुपस्थिति होने की स्थिति में परिवाद निरस्त कर दिया जायेगा। परिवाद सुनवाई हेतु अभी तक अंगीकृत भी नहीं किया गया है। अनेक तिथियॉं नियत की जा चुकी हैं, किन्तु परिवादीगण की ओर से निरन्तर कोई उपस्थित नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि परिवादीगण को अब इस परिवाद के संचालन में कोई रूचि नहीं रह गयी है। ऐसी परिस्थिति में यह परिवाद, परिवादीगण की अनुपस्थिति के कारण निरस्त होने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत परिवाद, परिवादीगण की अनुपस्थिति के कारण निरस्त किया जाता है।
इस परिवाद के व्यय-भार के सन्दर्भ में कोई आदेश पारित नहीं किया जा रहा है।
पक्षकारों को इस निर्णय की प्रमाणित प्रति नियमानुसार उपलब्ध करायी जाय।
(उदय शंकर अवस्थी)
पीठासीन सदस्य
(महेश चन्द)
सदस्य
दिनांक : ०९-०३-२०१६.
प्रमोद कुमार
वैय0सहा0ग्रेड-१,
कोर्ट-५.