(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
विविध वाद संख्या-416/2023
श्रीमती नीतू मनीष कुमार पत्नी स्व0 श्री मनीष कुमार गोयल
बनाम
पंजाब नेशनल बैंक हाऊसिंग फायनेन्स लिमिटेड
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
आवेदक की ओर से उपस्थित : श्री अनुपम द्विवेदी।
विपक्षी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक : 25.04.2024
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
आवेदक की ओर से श्री अनुपम द्विवेदी, विद्वान अधिवक्ता उपस्थित आए। परिवाद संख्या-159/2019, श्रीमती नीतू मनीष कुमार बनाम पंजाब नेशनल बैंक हाऊसिंग व अन्य को उभय पक्ष की अनुपस्थिति एवं अदम पैरवी में दिनांक 31.10.2022 को खारिज किया गया, जिसे पुनर्स्थापित करने के लिए यह आवेदन प्रस्तुत किया गया है। माननीय सर्वाच्च न्यायालय द्वारा Rajeev Hitendra Pathak & Ors. Vs. Achyut Kashinath Karekar & Anr. (2011) 9 SCC 541 में पारित विधि व्यवस्था के अनुसार इस आयोग को अदम पैरवी में खारिज किए गए परिवाद को पुनर्स्थापित करने का अधिकार प्राप्त नहीं है।
तदनुसार प्रस्तुत विविध वाद को खारिज किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
लक्ष्मन, आशु0, कोर्ट-1