(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
विविध वाद संख्या-260/2024
मेटलाइफ इंण्डिया इंश्योरेंस कं0लि0 बनाम प्रीति टण्डन तथा अन्य
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य।
दिनांक: 02.12.2024
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
आवेदक के विद्वान अधिवक्ता श्री अंग्रेज नाथ शुक्ला उपस्थित हैं, उन्हें सुना गया तथा प्रश्नगत निर्णय/पत्रावली का अवलोकन किया गया।
प्रस्तुत विविध वाद, अपील सं0-2645/2012 में पारित निर्णय/आदेश दिनांक 23.9.2024 को रिकॉल करने हेतु प्रस्तुत किया गया है।
इस आयोग को अपने द्वारा पारित निर्णय/आदेश को रिकॉल करने का अधिकार प्राप्त नहीं है।
अत: प्रस्तुत विविध वाद संधारणीय न होने के कारण खारिज किया जाता है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0, कोर्ट-2