जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, नैनीताल।
परिवाद संख्या- 48/2022
श्रीमती विनीता शर्मा पत्नी श्री भू प्रकाश शर्मा,
निवासी ग्राम व पोस्ट हरतोला जिला नैनीताल। ......... परिवादी
बनाम
1-प्रवर डाॅक अधीक्षक,भारतीय डाॅक विभाग, सीमेन्ट
हाउस, तल्लीताल नैनीताल।
2-चीफ पोस्ट मास्टर ,भारतीय डाॅक विभाग,देहरादून।
3-उप डाॅकपाल,भारतीय डाॅक विभाग,
ब्रान्च हरतोला नागरिक स्वास्थ्य आश्रम, हरतोला, नैनीताल। ......विपक्षीगण
दिनांक-12-11-2022-आज यह परिवाद राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के तहत निस्तारण हेतु पेश हुआ। पुकार पर परिवादिनी के विद्वान अधिवक्ता उपस्थित हैं। विपक्षी के प्रतिनिधि/पैरोकार श्री हेम चन्द्र आर्या भी उपस्थित हैं। परिवादिनी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा आदेश प्रपत्रा के हांसिये पर पृष्ठांकित किया गया है कि पक्षकरों के मध्य आपसी सुलह हो गयी है और वह परिवाद को आगे नहीं चलाना चहाती है इसलिए परिवाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कर दिया जावे। चूंकि पक्षकारों के मध्य आपसी सहमति से सुलह हो गयी है और परिवादिनी परिवाद को आगे नहीं चलाना चाहती है ऐसी दशा में हम परिवाद को अपसी सुलह के आधार पर निरस्त/निस्तारित करना ही उचित एवं न्यायसंगत समझते हैं
आदेश
प्रस्तुत परिवाद आज दिनांक-12-11-2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निरस्त/निस्तारित किया जाता है। पत्रावली दाखिल दफ्तर की जावे।
(लक्ष्मण सिंह रावत) ( विजयलक्ष्मी थापा) (रमेश कुमार जायसवाल)
सदस्य सदस्या अध्यक्ष
उद्घोषित करने की तिथि-12-11-2022