समक्ष न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम महोबा
परिवाद सं0-16/2015 उपस्थित- श्री जनार्दन कुमार गोयल, अध्यक्ष,
डा0 सिद्धेश्वर अवस्थी, सदस्य,
श्रीमती नीला मिश्रा, सदस्य,
लोकेन्द्र नाथ चौबे पुत्र श्री स्व0 रामनारायण चौबे सेवानिवृत्त टी0जी02 विधुत परीक्षण खण्ड,बांदा निवासी-हिन्द टायर वाली गली न04 स्वामी बृम्हानंद नगर,महोबा तहसील व जिला महोबा ...परिवादी
बनाम
अधिशाषी अभियंता,विधुत वितरण खण्ड,महोबा परगना व तहसील व जिला-महोबा ....विपक्षी
निर्णय
श्री जनार्दन कुमार गोयल,अध्यक्ष,द्वारा उदधोषित
परिवाद पुकारा गया । पक्षकारों के अधिवक्ता उपस्थित हैं । 11ग प्रार्थना पत्र विपक्षी की और से प्रारंभिक आपत्ति के रूप में इस आधार पर दी गई है कि परिवादी ने पेंशन,ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के लिये,जो परिवाद प्रस्तुत किया गया है,उसे सुनने का क्षेत्राधिकार उपभोक्ता फोरम को नहीं है । वह श्रम विधि के अंतर्गत आता है और उसे सुनने का अधिकार श्रम न्यायालय को है ।
12ग आपत्ति परिवादी की और से प्रस्तुत की गई है । विपक्षी ने कोई शासनादेश प्रस्तुत नहीं किया है और फोरम को क्षेत्राधिकार प्राप्त है । विपक्षी ने प्रतिवाद पत्र प्रस्तुत न करके और प्रार्थना पत्र न्यायालय में देकर समय बरबाद किया है,जो निरस्त किये जाने योग्य है ।
पत्रावली का अवलोकन किया गया व पक्षकारों के अधिवक्तागण को सुना ।
परिवादी विपक्षी विभाग का कर्मचारी था,जो सेवानिवृत्त हो चुका है । परिवादी ने अवशेष पेंशन,ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान हेतु यह परिवाद प्रस्तुत किया है । स्वयं परिवादी के अनुसार परिवादी सेवक व विपक्षी सेवायोजक है । परिवादी का न तो उपभोक्ता है और न विपक्षी सेवा प्रदाता । परिवादी ने विपक्षी को कोई फीस इत्यादि भी इस सेवा के बदले नहीं दी । विवाद सेवक व सेवायोजक के मध्य का है और उपभोक्ता व सेवा प्रदाता के मध्य का विवाद नहीं है और न ही सेवा में त्रुटि या कमी का प्रकरण है । इसलिये उपभोक्ता संरक्षण फोरम को ऐसे प्रकरण को सुनने का अधिकार नहीं है । प्रार्थना पत्र 11ग प्रारम्भिक आपत्ति स्वीकार किये जाने योग्य है ।
आदेश
विपक्षी की प्रारम्भिक आपत्ति स्वीकार करते हुये परिवादी का परिवाद पोषणीय न होने के कारण निरस्त किया जाता है । पक्षकार अपना अपना परिवाद व्यय स्वयं वहन करें ।
(डा0सिद्धेश्वर अवस्थी) (श्रीमती नीला मिश्रा) (जनार्दन कुमार गोयल)
सदस्य, सदस्या, अध्यक्ष,
जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा।
03.05.2016 03.05.2016 03.05.2016
यह निर्णय हमारे द्वारा आज खुले न्यायालय में हस्ताक्षरित,दिनांकित एवं उद़घोषित किया गया।
(डा0सिद्धेश्वर अवस्थी) (श्रीमती नीला मिश्रा) (जनार्दन कुमार गोयल)
सदस्य, सदस्या, अध्यक्ष,
जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा।
03.05.2016 03.05.2016 03.05.2016