(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2092/2012
U.P. Power Corporation Ltd. & other
ersus
Parvez Ahmad aged about 40 years Son of Sri Nazeer Ahmad
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 29-11-2024
पुकार की गयी।
अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री दीपक मेहरोत्रा के सहयोगी अधिवक्ता श्री प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित हैं, जिनके द्वारा बताया गया है कि पक्षकारों के मध्य समझौता हो गया है, समझौते की प्रति प्रस्तुत की गयी है, जो पत्रावली पर मौजूद है। अत: समझौते को दृष्टिगत रखते हुए इस अपील को चलाये जाने का कोई औचित्य नहीं है। अत: प्रस्तुत अपील समझौते को दृष्टिगत रखते हुए खारिज की जाती है।
समझौता पत्र इस आदेश का अंग होगा।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2