राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
विविध वाद सं0-28/2024
इण्डसइण्ड बैंक लि0 बनाम नृपेन्द्र बहादुर सिंह
13-03-2024 :-
मा0 श्री राजेन्द्र सिंह, सदस्य द्वारा उद्घोषित
निर्णय
पुकार करवाई गई। इस विविध वाद के साथ आज मूल अपील सं0-07/2015 की पत्रावली भी संलग्न होकर प्रस्तुत हुई है।
वर्तमान प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र आवेदक/परिवादी श्री नृपेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया है। आवेदक/परिवादी के विद्वान अधिवक्ता श्री अजय वाही के सहयोगी अधिवक्ता श्री सुशील कुमार शर्मा एवं अपीलार्थी/विपक्षी इण्डसइण्ड बैंक लि0 के विद्वान अधिवक्ता श्री बृजेन्द्र चौधरी उपस्थित हैं।
हमने उभय पक्ष के विद्वान अधिवक्तागण को विस्तार से सुना तथा इन दोनों पत्रवालियों का अवलोकन किया।
आवेदक/परिवादी द्वारा यह विविध प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया गया है कि अपील सं0-07/2015, जिसमें दिनांक 12-01-2024 को निर्णय सुरक्षित किया गया था, की पुन: सुनवाई की जाये।
हमने मूल अपील सं0-07/2015 की पत्रावली का अवलोकन किया, जिसमें दिनांक 12-01-2024 को इस पीठ द्वारा निर्णय सुरक्षित किया गया था, परन्तु निर्धारित अवधि बीत जाने के कारण निर्णय नहीं हुआ और दिनांक 06-03-2024 के आदेशानुसार अपील में पुन: बहस के लिए दिनांक 22-04-2024 नियत हो चुकी है। अत: प्रार्थी का वर्तमान प्रार्थना पत्र तदनुसार पोषणीय नहीं है और इसे निरस्त किया जाता है। प्रत्यर्थी मूल अपील में नियत दिनांक 22-04-2024 को बहस के लिए स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो।
तदनुसार यह विविध वाद अन्तिम रूप से निस्तारित करते हुए निरस्त किया जाता है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
इस निर्णय की एक प्रमाणित प्रति मूल अपील सं0-07/2015 की पत्रावली पर भी रखी जाये।
(विकास सक्सेना) (राजेन्द्र सिंह)
सदस्य सदस्य
प्रमोद कुमार,
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1,
कोर्ट नं0-2.