(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-496/2010
Executive Engineer Electricity Distribution Division (I)
Versus
Neeraj Kumar S/O Shri Vihan Swarup
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 27-09-2024
पुकार की गयी।
उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
निर्णय के अवलोकन से ज्ञात होता है कि जिला उपभोक्ता आयोग ने चेक मीटर लगाकर लोड संबंधी समस्या का निराकरण करने और अग्रिम बिल का आदेश पारित किया है। इस आदेश से अपीलार्थी को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति कारित नहीं होती है। तदनुसार अपील खारिज होने योग्य है।
अत: प्रस्तुत अपील खारिज की जाती है।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2