राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
सुरक्षित
पुनरीक्षण संख्या-31/2015
सहायक अधिशासी अभियंता मीटर पावर विद्युत विभाग
महोबा एवं तीन अन्य। ...........पुनरीक्षणकर्ता
बनाम
मुस्तकीम खान पुत्र श्री अजीज खान निवासी मुहुल तिलवापुरा
(नियर जामा मस्जिद) कस्बा कुलफर्ड परगना एव तहसील
कुलफर्ड जिला महोबा, यू0पी0 व एक अन्य। .........विपक्षीगण
समक्ष:-
1. मा0 श्री राजेन्द्र सिंह, सदस्य।
2. मा0 श्री सुशील कुमार, सदस्य।
पुनरीक्षणकर्ता की ओर से उपस्थित : श्री दीपक मेहरोत्रा के सहयोगी
श्री मनोज कुमार, अधिवक्ता ।
विपक्षीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 19.05.2023
मा0 श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
1. परिवाद संख्या 142/14 मुस्तकीम खान बनाम सहायक अधिशासी अभियंता से उत्पन्न प्रकीर्ण आवेदन में पारित आदेश 09.02.2015 के विरूद्ध यह पुनरीक्षण आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिला उपभोक्ता मंच ने केवल यह आदेश पारित किया है कि सीलिंग प्रमाणपत्र परिवाद को उपलब्ध कराया जाए।
2. इस आदेश को इन आधारों पर चुनौती दी गई है कि परिवादी स्टोन क्रेसर का कार्य करता है, जबकि परिसर में जो मीटर लगाया गया था वह धीरे चलता था, जो मेन मीटर लगाया गया था वह सही पाया गया, इसलिए बिल अदा करने का उत्तरदायित्व परिवादी पर है। जिला उपभोक्ता मंच ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर आदेश पारित किया है, जिसके कारण पुनरीक्षणकर्ता को अत्यधिक कठिनाई
-2-
उत्पन्न हुई। बिल राशि की अदायगी से बचने के लिए इस प्रकार का आवेदन प्रस्तुत किया गया।
3. केवल पुनरीक्षणकर्ता के विद्वान अधिवक्ता की बहस को सुना गया। विपक्षी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
4. जिला उपभोक्ता मंच ने केवल सीलिंग प्रमाणपत्र परिवादी को 07 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश पारित किया है। सीलिंग प्रमाणपत्र की प्रति परिवादी को उपलब्ध कराने में पुनरीक्षणकर्ता को कोई आपत्ति नहीं हो सकती। इस आदेश का अनुपालन करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है, इसलिए यह पुनरीक्षण आवेदन खारिज होने योग्य है।
आदेश
5. प्रस्तुत पुनरीक्षण खारिज किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइड पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(राजेन्द्र सिंह) (सुशील कुमार) सदस्य सदस्य
निर्णय आज खुले न्यायालय में हस्ताक्षरित, दिनांकित होकर उद्घोषित किया गया।
(राजेन्द्र सिंह) (सुशील कुमार) सदस्य सदस्य
राकेश, पी0ए0-2
कोर्ट-2