राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-2197/2013
(जिला उपभोक्ता फोरम, मथुरा द्वारा परिवाद संख्या-36/2008 में पारित प्रश्नगत निर्णय एवं
आदेश 27.05.2013 के विरूद्ध)
1. ऑन डॉट कूरियर एण्ड कार्गो लि0, हेड आफिस 8/42, कीर्ती नगर, इण्डस्ट्रियल एरिया,
नई दिल्ली 110015 ।
2. ऑन डॉट कूरियर एण्ड कार्गो लि0, 19 आरएन मुखर्जी रोड, कलकत्ता 700001
(ग्राउण्ड फ्लोर, निकट इलाहाबाद बैंक)।
3. ऑन डॉट कूरियर एण्ड कार्गो लि0, नं0 7 नारायन प्रसाद बाबू, लेन बड़ा बाजार,
कलकत्ता 700001 ।
........................अपीलार्थीगण/विपक्षी संख्या-2 से 4।
बनाम्~
1 मुन्ना लाल अग्रवाल पुत्र श्री प्यारे लाल, निवासी पोशाक वाले 124, अठखम्भा बाजार, वृन्दावन, तहसील एवं जिला मथुरा।
2. ऑन डॉट कूरियर एण्ड कार्गो लि0, भैंस बहोरा केआर, डिग्री कालेज, मथुरा, निकट मेन गेट, जंक्शन रोड द्वारा मैनेजर, कौशल किशोर पुत्र श्री रामेश्वर दयाल शर्मा, फेस एस-2-114, कैलाश नगर, वृन्दावन, तसहल एवं जिला मथुरा।
3. श्याम सुन्दर मुकुटवाला 1/1 जगमोहन मालिक लेन निकट तिवारी ब्रदर्स बड़ा बाजार, कलकत्ता।
...................प्रत्यर्थीगण/परिवादी/विपक्षी संख्या-1,5।
समक्ष:-
1. माननीय श्री आलोक कुमार बोस, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्री जुगुल किशोर, सदस्य।
अपीलार्थीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी संख्या-1 की ओर से उपस्थित : श्री ए0के0 पाण्डेय, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी संख्या-2,3 की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 27.10.2014
माननीय श्री आलोक कुमार बोस, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय/आदेश
यह अपील सुनवाई हेतु ली गयी। अपीलार्थीगण की ओर से आज कोई उपस्थित नहीं है और न ही उनकी ओर से तिथि स्थगन हेतु कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है, जबकि प्रत्यर्थी संख्या-1/कैवियेटर की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री ए0के0 पाण्डेय उपस्थित हैं। शेष प्रत्यर्थीगण की ओर से भी कोई उपस्थित नहीं है।
पीठ द्वारा पत्रावली का परिशीलन किया गया। पत्रावली के परिशीलन से यह तथ्य प्रकाश में आता है कि प्रत्यर्थी संख्या-1/कैवियेटर की ओर से विद्वान अधिवक्ता द्वारा पिछली तिथि को पीठ को सूचित किया गया था कि इस प्रकरण में अपीलार्थी ने सम्पर्ण्ूा डिक्री शुदा धनराशि को जमा कर दिया है। आज भी उनके द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश पत्र पर आवश्यक पृष्ठांकन किया गया है।
-2-
चूंकि आज इस अपील में बल देने हेतु अपीलार्थीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं है और न ही तिथि स्थगन हेतु कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। अत: प्रस्तुत अपील अपीलार्थीगण की अनुपस्थिति में निरस्त की जाती है।
पत्रावली दाखिल अभिलेखागार हो।
(आलोक कुमार बोस) (जुगुल किशोर)
पीठासीन सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0-2
कोर्ट-5