तक्रार दाखल तारीख – 07/10/2009 प्रतिवादी हजर तारीख – 07/01/2010 आदेश तारीख - 04/08/2010 जिल्हा ग्राहक तक्रार निवारण मंच औरंगाबाद ग्राहक तक्रार क्रमांक – 855/2009 श्रीमती लतीका लक्ष्मकांत येरमाळकर, रा.जवाहर कॉलनी, औरंगाबाद तक्रारदार विरुध्द मे.राज कास्लीवाल, 215/216 पहिला मजला, बिल्डींग नंबर 3, अपना बाजार, जालना रोड, औरंगाबाद मार्फत पार्टनर संजय कास्लीवाल. गैरअर्जदार ------------------------------------------------------------------------------------ तक्रारदारातर्फे - अड एस.टी.अग्रवाल, विरुध्द पक्षांतर्फे - अड पी.एम.पाटणी. ------------------------------------------------------------------------------------ कोरम - श्रीमती अंजली देशमुख, अध्यक्ष, श्रीमती रेखा कापडिया, सदस्या. ------------------------------------------------------------------------------------ आदेश (पारित दिनांक 04/08/2010) तक्रारदार स्वत: हजर. त्यांच्या म्हणण्यानुसार गैरअर्जदारानी त्यांच्या तक्रारीचे निराकरण रक्कम रु 1,00,000/- (अक्षरी रुपये एक लाख) देऊन केलेले आहे. त्यामुळे तक्रार काढून घेण्याची परवानगी मागतात. तक्रारदाराच्या या विधानानुसार व मंचासमोर एक लाख रुपये दिल्याचे पाहून मंच तक्रारदारास तक्रार काढून घेण्याची परवानगी देऊन प्रकरण बंद करीत आहे. तक्रारदारातर्फे अड शेख अग्रवाल व गैरअर्जदारातर्फे अड पी.एम.पाटणी हजर. श्रीमती रेखा कापडिया श्रीमती अंजली देशमुख सदस्या अध्यक्ष युएनके
| [HONABLE MRS. Rekha Kapadiya] Member[HONABLE MRS. Smt.Anjali Deshmukh] PRESIDENT | |