Uttar Pradesh

StateCommission

CC/368/2018

Naresh Pal Singh - Complainant(s)

Versus

M/S S.L.F. INvestment India Ltd. - Opp.Party(s)

R K Mishra

04 Jun 2024

ORDER

STATE CONSUMER DISPUTES REDRESSAL COMMISSION, UP
C-1 Vikrant Khand 1 (Near Shaheed Path), Gomti Nagar Lucknow-226010
 
Complaint Case No. CC/368/2018
( Date of Filing : 24 Oct 2018 )
 
1. Naresh Pal Singh
S/O Sri Chakkhan Lal Niwasi Gram Baghau Ki Maraiya Post Mauwa Hasanganj Tehsil and Thana Gunnaur Distt. Sambhal U.P.
...........Complainant(s)
Versus
1. M/S S.L.F. INvestment India Ltd.
W/O Sri Naresh Pal Singh Niwasi Gram Baghaou Ke Maiya Post Maoua hASANGANJ tEH. AND tHANA mUNNAUR dISTT. Sambhal
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. SUSHIL KUMAR PRESIDING MEMBER
 HON'BLE MRS. SUDHA UPADHYAY MEMBER
 
PRESENT:
 
Dated : 04 Jun 2024
Final Order / Judgement

                                               (सुरक्षित)

राज्‍य उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ

परिवाद संख्‍या-368/2018

1.   नरेश पाल सिंह पुत्र श्री चक्‍खन लाल, निवासी ग्राम बाघऊ की मडइयॉं पोस्‍ट मेऊआ हसनगंज तहसील व थाना गुन्‍नौर, जिला सम्‍भल (उ0प्र0)।

2.   श्रीमती मिथिलेश पत्‍नी नरेश पाल सिंह।

3.   कुमारी नीतू यादव पुत्री नरेश पाल सिंह।

     समस्‍त निवासीगण ग्राम बाघऊ की मडइयॉं पोस्‍ट मेऊआ हसनगंज तहसील गुन्‍नौर, जिला सम्‍भल (उ0प्र0)।

                   परिवादीगण

बनाम

1.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0, रजिस्‍टर्ड सं0-164207 तथा सी.आई.एन.यू. 65923 इब्‍लू. बी. 2011 पी.एल.सी. 164207 का शाखा कार्यालय राघव हाऊस बवराला जिला सम्‍भल द्वारा ब्रांच मैनेजर मिलन राय पुत्र नरायन चन्‍द्र राय निवासी ग्राम एन.सी. रोड राम चन्‍द्रपुर पोस्‍ट व थाना गोपाल नगर तहसील बनगा, जिला उत्‍तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल)।

2.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा फील्‍ड आफिसर कम क्‍लर्क संजय सरकार पुत्र चेतन चन्द्र, निवासी ग्राम व पोस्‍ट पाठकपुर तहसील चन्‍दौसी जिला सम्‍भल व हाल निवासी बंगाली कालोनी दीपानगला जुनावई तहसील गुन्‍नौर जिला सम्‍भल उ0प्र0।

3.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर काजल विश्‍वास पुत्र बासुदेव विश्‍वास जाति कायस्‍थ, निवासी 772 सैदनगली, जिला ज्‍योतिबाफूले नगर 244242 (उ0प्र0) एवं निवासी वार्ड सं0-03 मकान नं0-06 लोहिया कालोनी बबराला तहसील गुन्‍नौर जिला सम्‍भल (उ0प्र0)।

4.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर प्रदीप सिन्‍हा पुत्र जगदीश सिन्‍हा, निवासी 46/3 झखोला रोड बेरहामपुर मुर्सीदाबाद पिन कोड 742102 (पश्चिम बंगाल)।

5.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर सुजीत कुमार दास पुत्र वैद्यनाथ निवासी 43, विशेश्‍वर चौधरी लेन, बेरहामपुर मुर्सीदाबाद पिन कोड 742103 (पश्चिम बंगाल)।

6.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर एनल शाह पुत्र पन्‍चू शाह निवासी ग्राम बराडा, पोस्‍ट अमदहारा, जिला मुर्शिदाबाद पिन कोड नं0-742149 (पश्चिम बंगाल)।

7.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर तुमामिल सरकार पुत्र हाजी अरशद अली सरकार जिला मुर्शिदाबाद पिन कोड नं0-742123 (पश्चिम बंगाल)।

8.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर दिंपाकर विश्‍वास पुत्र दिलीप कुमार विश्‍वास, निवासी वार्ड सं0-15 पारा बंगमगंज जियागंज जिला मुर्शिदाबाद, 742123 (पश्चिम बंगाल), हाल पता शिव ताला घाट शासुश्री मठ पो0 जियागंज, पश्चिम बंगाल 742123.

9.   मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर अशादुल शाह पुत्र पंछू शाहा निवासी बराडा, शिव नगर जिला मुर्शिदाबाद 742149 (पश्चिम बंगाल)।

10.  मेसर्स एस.एल.एफ. इन्‍वेस्‍टमेंट इण्डिया लि0 द्वारा डायरेक्‍टर परिमल शाह पुत्र अरून चन्‍द्र शाह निवासी मोहल्‍ला पारा, कनईगंज (काशीगंज) वार्ड सं0-07 जियागंज मुर्शिदाबाद, (पश्चिम बंगाल)।

11.  रजिस्‍ट्रार आफ कम्‍पनीज (पश्चिम बंगाल) निजाम पैलेस द्वितीय एम.एस.ओ. बिल्डिंग द्वितीय फ्लोर 234/4 ए.जे.सी.वी. रोड कलकत्‍ता 700020  ।

        विपक्षीगण

समक्ष:-                         

1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्‍य

2. माननीय श्रीमती सुधा उपाध्‍याय, सदस्‍य।

परिवादीगण की ओर से उपस्थित          : श्री आर.के. मिश्रा।

विपक्षी सं0-4 व 5 की ओर से उपस्थित    : श्री अर्णब शाह।

शेष विपक्षीगण की ओर से उपस्थित       : कोई नहीं।

दिनांक:  04.06.2024

माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्‍य  द्वारा उद्घोषित                                                 

निर्णय

1.        यह परिवाद, विपक्षीगण के विरूद्ध परिवादीगण द्वारा जमा राशि अंकन 16,71,200/-रू0 की परिपक्‍वता र‍ाशि 24 प्रतिशत ब्‍याज के साथ प्राप्‍त करने के लिए प्रस्‍तुत किया गया है तथा मानसिक प्रताड़ना की मद में अंकन 5 लाख रूपये एंव परिवाद व्‍यय के रूप में अंकन 25,000/-रू0 प्राप्‍त करने के लिए प्रस्‍तुत किया गया है।

2.        परिवाद के तथ्‍य संक्षेप में इस प्रकार हैं कि विपक्षी सं0-1 फैक्‍ट्री फर्म है तथा विपक्षी सं0-2 लगायत 10 साझेदार हैं तथा विपक्षी सं0-11 को औपचारिक पक्षकार बनाया गया है। विपक्षी सं0-1 त 10 द्वारा विभिन्‍न योजनाओं में भिन्‍न-भिन्‍न तिथियों पर कुल 16,71,200/-रू0 परिवादीगण से जमा कराए गए, जो एफ.डी.आर. एवं एम.आई.एस. एवं आर.डी. तथा शेयर सर्टिफिकेट योजना के अंतर्गत जमा किए गए, जिनकी परिपक्‍वता अवधि पूर्ण हो चुकी है, परन्‍तु विपक्षीगण द्वारा इस राशि का भुगतान नहीं किया गया। विपक्षी कंपनी के विरूद्ध अपराध संख्‍या 20/2016, धारा 420, 406, 467, 468 तथा 471 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज कराया गया। जमा राशि की परिपक्‍वता अवधि पूर्ण होने पर देय राशि उपरोक्‍त वर्णित अनुतोषों के साथ प्राप्‍त करने के लिए यह परिवाद प्रस्‍तुत किया गया।

3.        परिवाद पत्र के समर्थन में शपथ पत्र तथा राशि जमा करने से संबंधित प्रमाण पत्र/रसीद प्रस्‍तुत की गई।

4.        विपक्षी सं0-4 व 5 की ओर से अधिवक्‍ता उपस्थित हुए। शेष विपक्षीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ, जबकि दिए गए पते पर ही नोटिस प्रेषित की गई थी, इसलिए उन पर नोटिस तामीली की उपधारणा की जाती है। अत: परिवादीगण तथा विपक्षी सं0-4 व 5 के विद्वान अधिवक्‍तागण को सुना गया।

5.        यद्यपि विपक्षी सं0-4 व 5 की ओर से शपथ पत्र प्रस्‍तुत किया गया है, परन्‍तु चूंकि कोई लिखित कथन प्रस्‍तुत नहीं किया गया है, इसलिए इस शपथ पत्र का कोई वैधानिक महत्‍व नहीं है, क्‍योंकि अभिवचनों को साक्ष्‍य से पुष्‍ट किया जाता है न कि साक्ष्‍य से किसी अभिवचन की पुष्टि होती है। चूंकि कोई लिखित कथन मौजूद नहीं है, इसलिए जो शपथ पत्र प्रस्‍तुत किया गया है, वह विचार में लेने योग्‍य नहीं है, केवल परिवादीगण द्वारा प्रस्‍तुत की गई साक्ष्‍य ही विचार में लेने योग्‍य है।

6.        परिवादीगण द्वारा शपथ पत्र से साबित किया गया है कि उनके द्वारा उपरोक्‍त वर्णित योजनाओं के अंतर्गत अंकन 16,71,200/-रू0 जमा किए गए। इन जमा से संबंधित रसीद/प्रमाण पत्र पत्रावली पर दस्‍तावेज 8 लगायत 33 हैं, जिनके अवलोकन से साबित होता है कि परिवादीगण द्वारा उपरोक्‍त वर्णित धनराशि विपक्षी सं0-1 की कंपनी में जमा की गई है। विपक्षी सं0-2 त 10 विपक्षी सं0-1 के साझेदार हैं। अत: फर्म तथा साझेदारों का उत्‍तरदायित्‍व को-एक्‍सटेंसिव होता है। फर्म के साथ-साथ भागेदार भी उपरोक्‍त धनराशि की अदायगी के लिए उत्‍तरदायी हैं। तदनुसार यह परिवाद विपक्षी सं0-1 त 10 के विरूद्ध स्‍वीकार होने योग्‍य है।

आदेश

7.(क)      प्रस्‍तुत परिवाद, विपक्षी सं0-1 लगायत 10 के विरूद्ध एकल एवं संयुक्‍त दायित्‍व के तहत स्‍वीकार किया जाता है। उपरोक्‍त सभी विपक्षीगण को आदेशित किया जाता है कि वह परिवादीगण द्वारा जमा राशि अंकन 16,71,200/-रू0 की परिपक्‍वता राशि 45 दिन के अन्‍दर परिवादीगण को उपलब्‍ध कराएं तथा परिपक्‍वता अवधि के पश्‍चात इस राशि पर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्‍याज की दर से ब्‍याज भी अदा करें। 

(ख)       मानसिक प्रताड़ना की मद में अंकन 5,00,000/-रू0 भी उपरोक्‍त अवधि में अदा करें।

(ग)       परिवाद व्‍यय के रूप में अंकन 25,000/-रू0 भी उपरोक्‍त अवधि में अदा करें।

          उपरोक्‍त दोनों राशि 45 दिन के अन्‍दर भुगतान नहीं करने पर इन दोनों राशियों पर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्‍याज की दर से ब्‍याज भी देय होगा।

परिवाद विपक्षी सं0-11 के विरूद्ध खारिज किया जाता है।

          आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।

 

 

(सुधा उपाध्‍याय)                         (सुशील कुमार)

  सदस्‍य                                   सदस्‍य

 

 

लक्ष्‍मन, आशु0,

    कोर्ट-3

 
 
[HON'BLE MR. SUSHIL KUMAR]
PRESIDING MEMBER
 
 
[HON'BLE MRS. SUDHA UPADHYAY]
MEMBER
 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.